Advertisement

'काबिल' का दूसरा ट्रेलर रिलीज, रितिक-यामी का अंदाज काबिल-ए-तारीफ

रितिक की आने वाली फिल्म 'काबिल' का दूसरा ट्रेलर जारी हो गया है. यामी और रि‍तिक बेहतरीन अंदाज में नजर आ रहे हैं.

फिल्म '‍काबिल' में यामी और रितिक फिल्म '‍काबिल' में यामी और रितिक
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन की अगले साल रिलीज हो रही फिल्म 'काबिल' का दूसरा ट्रेलर जारी किया गया है. हाल ही में दो नए पोस्टर भी ट्वीट पर शेयर किए थे. संजय गुप्ता के डायरेक्शन में बनी 'काबिल' में रितिक के अलावा यामी गौतम, रॉनित रॉय, रोहित रॉय नजर आएंगे.

ट्रेलर की शुरुआत होती है रितिक के खूबसूरत डायलॉग के साथ. ट्रेलर में यामी और रितिक की कमेस्ट्री बेहतरीन नजर आ रही है. ट्रेलर में दमदार डायलॉग हैं.

Advertisement

राकेश रोशन ने 'काबिल' का दूसरा ट्रेलर ट्वीट किया.

'काबिल' में संगीत राजेश रोशन ने दिया है और माना जा रहा है कि दर्शकों को यह काफी पसंद आने वाला है. फिल्म के एक गाने में उर्वशी रौतेला ने भी हॉट परफॉर्मेंस दी है.

राकेश रोशन प्रोडक्शन्स की यह फिल्म एक ऐसे कपल की कहानी है जो देख नहीं सकते. फिल्म का टीजर पोस्टर और ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. फिल्म में यामी रितिक की प्रेमिका के किरदार में हैं, जिनकी हत्या कर दी जाती है. यामी की मौत का बदला लेने के लिए रितिक खुद को ट्रेंड करते हैं और दुश्मनों से यामी की मौत का बदला लेते हैं.

देखें दूसरा ट्रेलर...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement