Advertisement

रिति‍क के बचाव में उनकी एक्स पत्नी सुजैन ने शेयर की तस्वीर

रितिक रोशन और कंगना की जंग में आया नया मोड़ रितिक के बचाव में सामने आईं रितिक की एक्स पत्नी सुजैन. ट्वीट कर कहा, 'मैं रितिक का समर्थन करती हूं'.  क्योंकि...

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

रितिक रोशन और कंगना रनोट के विवाद से जुड़े कई खुलासे एक के बाद एक इस रिश्ते की परतें खोलते नजर आ रहे हैं. एक दूसरे के रिश्ते की सच्चाई को बयां करने के लिए लीक की गईं तस्वीरों के बाद अब एक और बड़ा खुलासा सामने आया है.

हाल ही में रितिक रोशन की एक्स पत्नी सुजैन खान ने रितिक की और अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. यह तस्वीर भी उसी पार्टी की है जिस पार्टी में क्लि‍क की गई तस्वीरों को कंगना और रितिक की ओर से सबूत के तौर पर पहले जारी किया जा चुका है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुजैन ने ट्वीट किया है, 'तस्वीरें फोटोशॉप्ड हैं और झूठी खबरें खूब सुर्ख‍ियां बंटोर रही हैं, रिकॉर्ड के लिए एक और तस्वीर...मैं रितिक का समर्थन करती हूं.'

Advertisement

खैर इस तस्वीर से तो यही जाहिर होता है कि सुजैन इस विवाद में कंगना के खिलाफ खड़ी हो गई हैं और अपने एक्स पति को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं.

लेकिन कंगना के फोटो रिलीज करने के एक दिन बाद ही रितिक की टीम ने कई तस्वीरें रिलीज कर दीं. जारी की गई तस्वीरों के जरिए साफ किया गया है कि जिस पार्टी में रितिक और कंगना की फोटो ली गई, उसमें सुजैन भी मौजूद थीं. और अब तो खुद सुजैन ने भी ट्वीट कर यह साफ कर दिया है कि जिन तस्वीरों में कंगना और रितिक की करीबियां नजर आ रही हैं वे तस्वीरें फोटोशॉप की गई हैं.

अब यह देखना खास होगा की रितिक और कंगना की जंग के बीच सुजैन खान के आए इस नए ट्विस्ट के बदले में कंगना का अगला दांव क्या होता है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement