Advertisement

'कैरेक्टरलेस कंगना' कहने पर रितिक रोशन को आया गुस्सा

जब कंगना को कैरेक्टरलेस कंगना के ट्रेंड के बारे में रितिक रोशन को पता चला, तो उन्हें बहुत बुरा लगा और जमकर फटकार लगाई.

कंगना रनोट और रितिक रोशन कंगना रनोट और रितिक रोशन
दीपिका शर्मा/BHASHA
  • मुंबई,
  • 02 मई 2016,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

अदाकारा कंगना रनोट के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रहे बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन ने ट्विटर के एक ट्रेंड की आलोचना की है जिसमें कंगना को चरित्रहीन और प्रचार की भूखी कहा गया है.

ट्विटर पर चरित्रहीन कंगना टाइटल से ट्रेंड में उनके पहले के लव अफ्रेयर्स का जिक्र किया गया है. दरअसल, एक शख्स ने ट्वीट किया है, मैं उनके अभिनय को पसंद करता हूं लेकिन उनके घटिया हथकंडे को नहीं...चरित्रहीन कंगना. वहीं एक अन्य पोस्ट में कहा गया है, कंगना प्रचार के लिए विवादित रास्ता अख्तियार कर रही...चरित्रहीन कंगना.

Advertisement

यह ट्रेंड शुरू होने के तुरंत बाद रितिक ने लिखा , 'किसी के बारे में फैसला करना चरित्रहीनता है.'

गौरतलब है कि दोनों कलाकारों के एक दूसरे के खिलाफ कानूनी नोटिस भिजवाने के बाद दोनों के बीच तकरार चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement