Advertisement

रितिक रोशन के साथ नजर आईं मिस्ट्री गर्ल से पर्दा उठा

हाल ही में मुंबई में एक फिल्म स्क्रीनिंग पर रितिक रोशन के साथ एक अनजान लड़की को गले मिलते देखा गया था. कोई भी यह नहीं जानता कि यह लड़की रितिक की फैन हैं या उनकी कोई दोस्त.

Hrithik Roshan Hrithik Roshan
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

हाल ही में मुंबई में एक फिल्म स्क्रीनिंग पर रितिक रोशन के साथ एक अनजान लड़की को गले मिलते देखा गया था. कोई भी यह नहीं जानता कि यह लड़की रितिक की फैन हैं या उनकी कोई दोस्त.


लेकिन अब इस लड़की की असलियत से पर्दा उठ चुका है. इन तस्वीरों में कोई और नहीं बल्कि रितिक के दोस्त आरफीन खान की पत्नी हैं. उनके दोस्त आरफीन एक न्यूरो परफॉर्मेंस प्रोग्रामिंग एक्सपर्ट और मोटीवेशनल स्पीकर हैं. सूत्रों की मानें तो कुछ दिन पहले ही रितिक फिल्म स्क्रीनिंग के बाद एक मल्टिप्लेक्स से बाहर निकले तो उनके साथ एक अनजान लड़की नजर आई. दोनों एक दूसरे के गले भी मिले.

Advertisement

रितिक का इस महीनें ही सुजैन खान से तलाक हुआ है. बांद्रा फैमिली कोर्ट ने दोनों के तलाक पर मुहर लगाई है. रितिक और सुजैन दोनों ही बचपन के दोस्त थे. दोनों के दो बेटे रिहान और रिदान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement