Advertisement

ऋतिक रोशन का मम्मी को अनोखा तोहफा

ऋतिक रोशन ने इस मदर्स डे पर अपनी मम्मी को अनोखा गिफ्ट दिया है. यह गिफ्ट फिटनेस का है.

ऋतिक रोशन ऋतिक रोशन
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2013,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

ऋतिक रोशन ने इस मदर्स डे पर अपनी मम्मी को अनोखा गिफ्ट दिया है. यह गिफ्ट फिटनेस का है.

ऋतिक रोशन ने कहा कि, हर बेटे को पूरे जोश-खरोश के साथ मदर्स डे मनाना चाहिए. मेरा मानना है कि हर दिन मां से जुड़ा होता है. मां जो बिना किसी स्वार्थ का प्रेम देती है वह किसी और रिश्ते से मिलना मुश्किल है. अपने कैलेंडर में एक दिन मां के लिए रखना वाकई फैंटास्टिक आइडिया है. यह वह दिन है जिस दिन आप मां के चहरे पर खुशी लाने की हरसंभव कोशिश कर सकते हैं. मैंने अपनी मम्मी को इस साल फूल और एक नोट देने के अलावा फिटनेस का गिफ्ट दिया है.

Advertisement

ऋतिक ने कहा कि वे 60 साल की हैं और कुछ समय पहले तक उनका 25 किलोग्राम तक एक्स्ट्रा वजन था. मैंने उन्हें वजन कम करने के लिए प्रेरित किया और उन्होंने मेरे चैलेंज को स्वीकार किया. अब आप उन्हें आज देखें, वह किसी भी अन्य जवान महिला की तरह लगती हैं.

ऋतिक का मानना है कि फिटनेस आपको सशक्त बनाती है. बेशक उनका कहना एकदम सही है. इस पर उनकी मम्मी पिंकी रोशन कहती हैं कि आप नहीं जानते ऋतिक के साथ जिम में समय बिताना कितना इंस्पायिरंग है. वे न सिर्फ मेरे एक्सरसाइज रूटीन पर नजर रखते हैं बल्कि वे अच्छा करने पर बच्चों की तरह इनाम भी देते हैं. हम ऐसा परिवार हैं, जो एक साथ एक्सरसाइज करते हैं. है न कमाल फैमिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement