Advertisement

रितिक ने सुजैन के साथ मिलकर मनाया मम्मी का बर्थडे, देखें PHOTOS

रितिक रोशन ने खास अंदाज में मनाया मां पिंकी रोशन का जन्मदिन

परिवार के साथ रितिक रोशन परिवार के साथ रितिक रोशन
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

रितिक रोशन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. कभी वह अपने को-एक्टर्स को उनकी आने वाली फिल्मों के लिए शुभकामानएं देते हैं. कभी किसी की खास उपल्बधि पर बधाई लिखते हैं. इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मां को जन्मदिन की बधाई भी कुछ इस अंदाज में दी है, जो काफी भावुक करने वाली है.

उन्होंने अपनी मां पिंकी रोशन के लिए संदेश लिखा है- जब बात आपकी मां की होती है, तब उम्र सिर्फ एक नंबर रह जाता है, जिसका कोई अर्थ नहीं होता. उन्होंने हैशटैग में ये भी लिखा कि वह 64 साल की नहीं लगती हैं. इस पोस्ट के अलावा रितिक के फैनक्लब पर दो और तस्वीरें भी नजर आ रही हैं, जिनमें उनकी मां, पिता राकेश रोशन, बच्चे और एक्स वाइफ सुजैन खान भी नजर आ रही हैं.

Advertisement

बता दें कि 24 अक्टूबर को पिंकी रोशन का जन्मदिन था. रितिक ने गोवा में परिवार के साथ उनका जन्मदिन मनाया है. ये तस्वीरें उनके फैनक्लब पेज पर शेयर की गई हैं.

 अब इस हीरोइन के साथ रोमांस करेंगे रितिक रोशन

वहीं रितिक ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उनकी मां फूलों का एक गुलदस्ता लिए नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में वह काफी खूबसूरत भी लग रही हैं.

रितिक अपनी मम्मी के काफी करीब बताए जाते हैं. वह हमेशा ही अपनी हेल्थ और सक्सेस का क्रेडिट अपनी मम्मी को देते हैं.

सुजैन संग तलाक पर बोले रितिक- बेवफाई नहीं थी वजह

रितिक जल्द ही यश राज फिल्म्स के अगले प्रोजेक्ट में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर मुख्य भूमिकाओं में होंगे. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे. ये फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी. 

Advertisement

कंगना मसले पर इंटरव्यू के बाद रितिक का एक और खत, लिखा- जो कहना था कहा चुका हूं

वैसे रितिक पिछले काफी दिनों से कंगना रनोट के साथ चल रही कंट्रोवर्सी से घिरे हुए हैं. काफी लंबे समय चुप रहने के बाद उन्होंने हाल ही में इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी. उनका कहना था कि उनके और कंगना के बीच कभी कोई रिलेशन नहीं रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement