Advertisement

HSSC Recruitment 2020: 1,137 पदों पर 10वीं पास के लिए सरकारी भर्ती, जल्द करें अप्लाई

HSSC Recruitment 2020 (सरकारी नौकरी): हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 1,137 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसमें शिक्षक समेत कई पदों का विवरण है.

HSSC Recruitment 2020 (सरकारी नौकरी) HSSC Recruitment 2020 (सरकारी नौकरी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

HSSC Recruitment 2020: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 1,137 पदों को निकली भर्ती के लिए आवेदन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. नए नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 27 मार्च से दोबारा आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी के लिए आवेदन की नई अंतिम तारीख 17 अप्रैल 2020 तय की गई है. हालांकि, इस भर्ती के लिए 22 अप्रैल तक आवेदन शुल्क जमा किया जा सकता है.

Advertisement

आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकरिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो जल्द करें अप्लाई, 2100 पदों पर निकली भर्ती

HSSC Recruitment 2020 के लिए खाली पदों का विवरण...

नायब तहसीलदार 06
चुनाव कानूनगो 21
कार्य पर्यवेक्षक 117
ऑटो डीजल मैकेनिक 39
कार्पेंटर 33
प्लम्बर 04
रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर 9
फिटर हैवी मशीन 39
पर्यवेक्षक 12
लोहार 06
कार्यशाला मशीनरी ऑपरेटर 14
चार्ज मैन हेवी प्लांट 14
इंस्पेक्टर 32
अनुभाग अधिकारी 05
सब स्टेशन जनरल अटेंडेंट 02
इलेक्ट्रीशियन 04
जूनियर मैकेनिक 10
लेखा लिपिक 11
स्टोर कीपर 03
स्टोर क्लर्क 06
सहायक बीज उत्पादन अधिकारी 31
अकाउंट असिस्‍टेंट 02
सीनियर मैकेनिक 02
विपणन सहायक 04
टीजीटी पंजाबी 176
टर्नर प्रशिक्षक 93
सर्वेक्षक 09
पेंटर 27
मेसन 23
मैकेनिक 07
लिफ्ट ऑपरेटर 02
चार्ज मैन 02
चार्ज मैन (इलेक्ट्रिकल) 10
इलेक्ट्रीशियन 115
मशीन टूल ऑपरेटर 07
ऑटो इलेक्ट्रीशियन 11
चार्ज मैन 11
स्टोर कीपर 15
फिटर प्रशिक्षक 144
योग्यता

आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का 10वीं पास होना अनिवार्य है. हालांकि, अलग-अलग पदों के लिए इसके अलावा अन्य पात्रताएं भी निर्धारित की गई हैं. इसके लिए विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है.

Advertisement

बढ़ी हुई तारीख की आधिकारिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें...

पुराने नोटिफिकेशन में नौकरी की पूरी जानकारी दी गई है, देखने के लिए यहां क्लिक करें...

ये भी पढ़ें: इस राज्य में 10वीं पास के लिए 3951 पदों पर निकली सरकारी भर्ती, जल्द करें अप्लाई

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement