Advertisement

HTC ने लॉन्च किया Desire 830, बूम स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी ऑडियो

ताइवान की कंपनी HTC ने बूम स्टीरियो साउंड के साथ Desire 830 लॉन्च किया है. इसमें 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है.

HTC Desire 830 HTC Desire 830
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

HTC ने ताइवान में Desire 830 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस फोन की खासियत इसमें दिए गए बूम साउंड स्टीरियो स्पीकर हैं जिनमें डॉल्बी ऑडियो एन्हांसमेंट दिए गए हैं. इसकी कीमत 9,990 ताइवान डॉलर (लगभग 20,600 रुपये) है. यह दो कलर, वैरिएंट ब्लू और रेड में उपलब्ध होगा.

5.5 इंच फुल एचडी स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 64 बिट का MediaTek Helio X10 SoC ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी 128GB तक बढ़ाई जा सकती है.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन से लैस 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 4- अल्ट्रापिक्सल फ्रंट कैमरा रहेगा.

यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड के नए वर्जन मार्शमैलो पर चलता है और इसमें 2,800mAh की बैट्री दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इनमें वाईफाई, ब्लूटूथ, ओटीजी सपोर्ट, माइक्रो यूएसबी और जीपीआरएस/3G शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement