Advertisement

लॉन्च हो गया है HTC U 11. ये हैं कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

इस नए स्मार्टफोन का डिजाइन इसी साल लॉन्च हुए U Ultra से मिलता जुलता ही है. यानी यह मेटल ग्लास फिनिश वाला डिवाइस है जिसकी बॉडी एल्यूमिनियम की बनी है.

HTC U 11 HTC U 11
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

ताइवान की स्मार्टफोन मेकर HTC ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन HTC U 11 लॉन्च किया है. कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे साइड से दबा कर सेल्फी ले सकते हैं. साधारण शब्दों में कहें तो इस फोन स्कवीज कर सकते हैं.

सेल्फी के अलावा इसके ऐज पर प्रेशर देकर दसरे अगल टास्क कर सकते हैं. इसकी कीमत अमेरिका में 749 डॉलर (लगभग 48,000 रुपये) होगी. फिलहाल इस स्मार्टफोन को चुनिंदा बाजार में ही बेचा जाएगा.

Advertisement

इस नए स्मार्टफोन का डिजाइन इसी साल लॉन्च हुए U Ultra से मिलता जुलता ही है. यानी यह मेटल ग्लास फिनिश वाला डिवाइस है जिसकी बॉडी एल्यूमिनियम की बनी है.

ये हैं HTC 11 के स्पेसिफिकेशन
5.5 इंच LCD क्वॉड एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 2.45GHz का स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है. इसके दो वैरिएंट हैं. इनमें से एक में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी है जबकि दूसरे में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 2TB तक किया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और इसका अर्चर f/1.7 है और इसमें डुअल फ्लैश भी दिया गया है. कंपनी के मुताबिक यह स्लो मोशन और 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है.

Advertisement

इसकी बैटरी 3,000mAh की है यह क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करती है जिससे यह स्मार्टफोन जल्दी चार्ज होगा . इस स्मार्टफोन को IP67 रेटिंग मिला है जो इसे वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट बनाता है.

इस स्मार्टफोन में गूगल ऐसिस्टेंट भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें एचटीसी सेंस और अमेजॉन ऐलेक्सा ऐसिस्टेंट भी दिया गया है. यानी वॉयस कमांड्स के जरिए इसे चालाया जा सकता है.

फिलहाल यह भारत में कब लॉन्च होगा इसके बारे में कंपनी ने कुछ भी नहीं कहा है. चूंकि भारत में इस रेंज के स्मार्टफोन काफी हैं और एचटीसी को इन मौजूदा स्मार्टफोन्स से टक्कर लेना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement