Advertisement

16 मई को पेश होगा HTC का 'दबने' वाला स्मार्टफोन

ताइवान की कनज्यूमर  इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एचटीसी ने घोषणा की है कि उसका अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन मुड़नेवाला होगा, जिसे 'HTC U' नाम दिया गया है. इसे 16 मई को पेश किया जाएगा.

HTC U HTC U
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

ताइवान की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एचटीसी ने घोषणा की है कि उसका अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन 'दबने' वाला होगा, जिसे 'HTC U' नाम दिया गया है. इसे 16 मई को पेश किया जाएगा. कंपनी ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी थी. अब खबर ये भी है इस स्मार्टफोन के नाम के साथ एक नंबर भी जुड़ा होगा वो है 11.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक HTC के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन का नाम HTC U 11 हो सकता है. ये HTC 10 का अगला वर्जन हो सकता है. रिपोर्ट्स से ये भी पता चला है कि ये स्मार्टफोन व्हाइट, ब्लैक, ब्लू, रेड और सिल्वर में पांच कलर ऑप्शन के साथ आ सकता है. इसमें न्यू एज सेंसर फीचर आने की बात भी बताई जा रही है.

पुरानी लीक हुई खबरों के मुताबिक, डुअल सिम वाला HTC U एंड्रायड 7.1 नूगट पर चलेगा और इसमें 5.5-इंच QHD (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले होगा. खबर ये भी है कि इसमें 4GB या 6GB रैम ऑप्शन के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 SoC भी होगा.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके बैक में 12- मेगापिक्सल Sony IMX362 सेंसर और फ्रंट में 16- मेगापिक्सल IMX351 सेंसर दिया जा सकता है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी और 64GB और 128GB का इंटरनल स्टोरेज भी हो सकता है.

Advertisement

कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन में एक ऐसा फीचर भी दिया जा सकता है जो 3D ऑडियो रिकॉर्ड कर पाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement