Advertisement

HTC के इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा एंड्रायड ओरियो का अपडेट

Google ने हाल ही में एंड्रायड के लैटेस्ट वर्जन एंड्रायड ओरियो को लॉन्च किया है और HTC ने जानकारी दी कि कंपनी अपने चुनिंदा स्मार्टफोन्स में इस लैटेस्ट वर्जन को उपलब्ध कराएगी.

HTC U11 HTC U11
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

Google ने हाल ही में एंड्रायड के लैटेस्ट वर्जन एंड्रायड ओरियो को लॉन्च किया है और HTC ने जानकारी दी कि कंपनी अपने चुनिंदा स्मार्टफोन्स में इस लैटेस्ट वर्जन को उपलब्ध कराएगी. कंपनी के हालिया फ्लैगशिप स्मार्टफोन U11 में इसके अपडेट को दिया जाएगा ही, लेकिन इसके अलावा HTC U Ultra और HTC 10 में भी ओरियो अपडेट को दिए जाने की पुष्टि कंपनी ने की है.

Advertisement

मंगलवार को एक ट्वीट में HTC USA ने एक यूजर को रिप्लाई करते हुए जानकारी दी कि, कंपनी HTC U11, HTC U Ultra और HTC 10 में दुनियाभर के यूजर्स को एंड्रायड ओरियो का अपडेट जारी करेगी, साथ ही बाकी जानकारियां और बाकी स्मार्टफोन्स की लिस्ट भी जल्द ही बता दी जाएगी. इस जानकारी को सार्वजनिक करना कंपनी के बेहतरीन कदम के रूप में माना जा रहा है. हालांकि ये देखना होगा कि अब कंपनी अपडेट जारी करने में कितना वक्त लेती है.

हाल ही में कंपनी ने अपने लैटेस्ट अपडेट के जरिए HTC U11 स्मार्टफोन में 60fps पर 1080p रिजोल्यूशन रिकॉर्डिंग की क्षमता और ब्लूटूथ 5.0 के सपोर्ट को जोड़ा है.

याद के तौर पर बता दें, HTC ने भारत में U11 को 51,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था. भारत में इसके 6GB रैम और 128GB वैरिएंट को लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे साइड से स्क्विज करके ही बहुत सारे फंक्शन ऑपरेट किए जा सकते हैं.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement