Advertisement

लॉन्च से पहले लीक हुईं HTC U11 Life की जानकारियां

HTC U सीरीज का अपना नया स्मार्टफोन गुरुवार को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. लेकिन उससे पहले ही इस समार्टफोन की जानकारियां लीक हो गई हैं. साथ ही खबर ये भी मिली है कि HTC U11 Life गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा होगा.

HTC U11 Life की लीक हुई तस्वीर HTC U11 Life की लीक हुई तस्वीर
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

HTC U सीरीज का अपना नया स्मार्टफोन गुरुवार को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. लेकिन उससे पहले ही इस समार्टफोन की जानकारियां लीक हो गई हैं. साथ ही खबर ये भी मिली है कि HTC U11 Life गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा होगा.

लीक हुई जानकारियां को तुरंत हटाया गया लेकिन तब तक लगभग सारी जानकारियां सामने आ चुकी थीं. एंड्रॉयड पोलिस की खबर के मुताबिक, HTC U11 Life में 5.2-इंच फुल-HD डिस्प्ले दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर मौजूद होगा. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की होगी, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए इसके फ्रंट और बैक दोनों ही जगह 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा. बताया जा रहा है कि HTC U11 Life कंपनी के Sense UI के साथ एंड्रायड 7.1.1 नूगट पर चलेगा. इसकी बैटरी 2600mAh की होगी. वहीं एक दूसरे रिपोर्ट के मुताबिक,  HTC U11 Life की कीमत EUR 369 (लगभग 28,000 रुपये ) होगी और ये ब्रिलियंट ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा.

इसी तरह एक और रिपोर्ट से मालूम हुआ है कि HTC U11 Life गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के तहत लॉन्च किया जाएगा. यानी ये हैंडसेट स्टॉक एंड्रॉयड चलाएगा. रिपोर्ट का ये भी कहना है कि आउट ऑफ द बॉक्स ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement