Advertisement

Huawei ने कई स्मार्टफोन्स में गलती से इंस्टॉल किया ये ऐप

कभी-कभी टेक की दिग्गज कंपनियां भी कई ऐसी गड़बड़ी कर बैठती हैं, जिससे यूजर्स को काफी दिक्कत होती है. इस बार गड़बड़ी Huawei से हुई है. चीन की हैंडसेट निर्माता और नेटवर्किंग कंपनी Huawei ने कथित तौर पर कुछ स्मार्टफोन्स में यूजर्स को बिना जानकारी दिए और बिना उनकी सहमति मांगे गोप्रो क्वीक नामक एक थर्ड पार्टी ऐप इंस्टाल कर दिया है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

कभी-कभी टेक की दिग्गज कंपनियां भी कई ऐसी गड़बड़ी कर बैठती हैं, जिससे यूजर्स को काफी दिक्कत होती है. इस बार गड़बड़ी Huawei से हुई है. चीन की हैंडसेट निर्माता और नेटवर्किंग कंपनी Huawei ने कथित तौर पर कुछ स्मार्टफोन्स में यूजर्स को बिना जानकारी दिए और बिना उनकी सहमति मांगे गोप्रो क्वीक नामक एक थर्ड पार्टी ऐप इंस्टाल कर दिया है. एक रिपोर्ट से ये जानकारी सामने आई है. 

Advertisement

भारत आया Facebook का Olx जैसा फीचर, ट्रायल शुरू

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, एंड्रायड प्लानेट ने शुक्रवार को खबर दी कि Huawei के कुछ यूजर्स ने पाया कि उनके स्मार्टफोन्स में अचानक खुद ही गोप्रो क्वीक वीडियो ऐप इंस्टॉल हो गया. हुआवे नीदरलैंड के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है, 'यह इंस्टॉलेशन एक आंतरिक गड़बड़ी का नतीजा है.'

डेस्कटॉप के बाद अब एंड्रॉयड में आ सकता है YouTube का ये फीचर

कंपनी ने इसे लेकर खेद जताया है और कहा है कि उनके डेवलपर मामले की जांच कर रहे हैं. कंपनी के प्रतिनिधियों ने प्रभावित उपयोगकर्ताओं को सुझाव दिया है कि वह क्वीक एप्लीकेशन के फैक्ट्री वर्जन को रिसेट करें और उसके बाद अनइंस्टॉल कर दें. गोप्रो क्वीक ऐप गोप्रो रिप्ले का रिब्रांडेड वर्जन है और इसे गूगल प्ले स्टोर पर 2016 में लॉन्च किया गया था. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement