Advertisement

48MP कैमरे के साथ Huawei Enjoy 10 लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

इस महीने की शुरुआत में Huawei Enjoy 10 को डुअल रियर कैमरे के साथ TENAA में स्पॉट किया गया था. अब इस फोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है.

Huawei Enjoy 10 Huawei Enjoy 10
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

  • Huawei Enjoy 10 में 48MP प्राइमरी कैमरा है
  • इसमें ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 710F प्रोसेसर है

इस महीने की शुरुआत में Huawei Enjoy 10 को डुअल रियर कैमरे के साथ TENAA में स्पॉट किया गया था. अब इस फोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. Enjoy 10 में 48MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. साथ ही यहां फ्रंट में पंच होल कटआउट के साथ 8MP का कैमरा मौजूद है. Huawei Enjoy 10 में कंपनी ने इन हाउस Kirin 710F प्रोसेसर दिया है.

Advertisement

Huawei Enjoy 10 को तीन मेमोरी और चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. ये कलर ऑप्शन्स- एकेशिया रेड, ऑरोरा ब्लू, ब्रिदिंग क्रिस्टल और मैजिक नाइट ब्लैक हैं. मेमोरी वेरिएंट्स की बात करें तो इसके 4GB + 64GB CNY 1,199 (लगभग 12,000 रुपये) रखी गई है. वहीं इसके 4GB + 128GB और 6GB + 64GB दोनों ही वेरिएंट्स की कीमत CNY 1,399 (लगभग 14,000 रुपये) रखी गई है. चीन में इसकी सेल 1 नवंबर से शुरू होगी. फिलहाल बाकी बाजारों में इसकी उपलब्धता के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं मिली है.

Huawei Enjoy 10 के स्पेसिफिकेशन्स

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड EMUI 9.1 पर चलता है और इसमें 90.15 स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ 6.39-इंच HD+ होल पंच डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 710F प्रोसेसर मौजूद है. इस फोन की मेमोरी को कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.    

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए Huawei Enjoy 10 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है, वहीं सेकेंडरी कैमरा 2MP का है. इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है. हालांकि यहां फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट नहीं दिया गया है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी कंपनी ने शामिल नहीं किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement