Advertisement

बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ दमदार स्मार्टफोन Honor 7

Huawei ने भारत में अपना फ्लैग्शिप स्मार्टफोन Honor 7 लॉन्च कर दिया है. यह फोन तीन कलर ऑप्शन- ग्रे, सिल्वर और गोल्ड में उपलब्ध होगा.

Honor 7 Honor 7
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

Huawei ने भारत में अपना फ्लैग्शिप स्मार्टफोन Honor 7 लॉन्च कर दिया है. यह फोन तीन कलर ऑप्शन- ग्रे, सिल्वर और गोल्ड में उपलब्ध होगा.

इस फोन में 5.2 इंच की 1920x1080p की IPS-NEO LCD  स्क्रीन लगी है. इस डिवाइस में ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ कंपनी का खास चिपसेट HiSilico Krin लगा है  जो 2.2GHz तक की मैक्सिमम स्पीड देगा. इस हाई एंड फोन में 3GB रैम दिया गया है.

यह फोन दो स्टोरेज वैरिएंट, 16GB और 64GB के साथ  उपलब्ध होगा. इसे बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.  इस फोन में ड्यूल एलईडी के साथ 20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है.

यह भी पढ़ें: स्वदेशी Yutopia होगा दुनिया का सबसे तेज स्मार्टफोन!

इस फोन में एक हार्डवेयर 'Smart Key' दिया गया है जिसके जरिए आप अपने खास एप या सेटिंग्स को यूज कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आप 'Smart Key' को कैमरे के लिए सेट करेंगे तो उस बटन को क्लिक करते ही कैमरा ओपन हो जाएगा.

इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है जो System wide gesture को भी सपोर्ट करता है. इसके जरिए आप फोन के कैमरे को भी यूज कर सकते हैं.

कंपनी ने इस फोन में एंड्रॉयड का नया वर्जन मार्शमैलो का अपडेट देने का वादा किया है. इस फोन को 15 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकता है. इस डिवाइस के 16GB वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है.

फीचर्स

  • प्रोसेसर: 1.5GHz ऑक्टाकोर
  • रैम: 3GB
  • कैमरा: 20 मेगापिक्सल रियर,  8 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 5.2 इंच एचडी (1920x1080)
  • मेमोरी: 16GB
  • बैट्री: 3,100 mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (Marshmallow update confirmed)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement