Advertisement

Huawei की स्मार्ट वॉच GT2 भारत में लॉन्च, मिलेगा 14 दिन का बैटरी बैकअप

Huawei GT 2 भारत में लॉन्च हो गई है. इस स्मार्ट वॉच को भारत में टोटल 4 वेरिएंट्स में बेचा जाएगा. शुरुआती कीमत 14,990 रुपये है.

Watch GT 2 Watch GT 2
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

चीनी टेक कंपनी Huawei ने आज भारत में स्मार्ट वॉच सहित दो नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं.  कंपनी ने भारत में वायरलेस ब्लूटूथ इयरफोन्स – FreeLace भी लॉन्च किया है. इसके अलावा एक पोर्टेबल स्पीकर Huawei Mini पेश किया गया है.

Huawei Watch GT 2 की कीमतों की बात करें तो इसका बेस वेरिएंट 14,990 रुपये में मिलेगा और ये 42mm का है. दूसरा वेरिएंट ब्लैक सपोर्ट है जो 46mm है और इसकी कीमत 15,990 रुपये. तीसरा वेरिएंट लेदर स्पोर्ट है और इसकी कीमत 17,990 रुपये है. चौथे यानी टॉप वेरिएंट की कीमत 21,990 रुपये है.

Advertisement

Huawei Mini Speaker की कीमत 2,999 रुपये है, जबकि FreeLace ब्लूटूथ इयरफोन्स की कीमत 6,999 रुपये है.

Huawei Watch GT 2 की प्री सेल 12 दिसंबर से शुरू होगी. इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं. प्री सेल में बुक करके खरीदने वाले चुनिंदा कस्टमर्स को 6,999 रुपये वाला ब्लूटूथ इयरफोन्स फ्री दिया जाएगा. इसके अलावा शुरुआत में Watch GT 2 खरीदने पर यूजर्स को इसके साथ ब्लूटूथ स्पीकर फ्री दिया जाएगा.

Huawei Watch GT 2 में Kirin A1 चिपसेट दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि इस वॉच को फुल चार्ज करके इसे दो हफ्ते तक चला सकते हैं. इस वॉच में इनबिल्ट जीपीएस दिया गया है और इसमें स्टोरेज भी है. इसमें गाने स्टोर करके आप वॉच को ब्लूटूथ इयरफोन्स को कनेक्ट करके गाने सुन सकते हैं.

Advertisement

Huawei Watch GT 2 में माइक्रोफोन और स्पीकर भी दिए गए हैं ताकि आप डायरेक्ट इसी वॉच से कॉल पिक करके बातचीत कर सकते हैं. एक बात ध्यान रखें कि ये सेल्यूलर वॉच नहीं है यानी आप इसमें सिम नहीं लगा सकते हैं. कॉलिंग के लिए आपको स्मार्टफोन पर डिपेंडेंट रहना होगा. 

Huawei Watch GT 2 को मोटे तौर पर दो वेरिएंट में बांट सकते हैं. एक 42mm है जिसमें 1.2 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जबकि दूसरा वेरिएंट 46mm है और इसकी डिस्प्ले 1.39 इंच की है. इस वॉच में कई तरह की ऐक्टिविटीज का ऑप्शन है जिसे आप सेलेक्ट कर सकते हैं.

Huawei Watch GT 2 वॉटर रेजिस्टेंट है जिसे पहन कर आप स्विमिंग भी कर सकते हैं. इस स्मार्ट वॉच में हार्ट रेट मॉनिटर भी दिया गया है. अगर आपका हार्ट रेट 100bpm से ऊपर या 50bpm से नीचे जाता है तो आपको नोटिफिकेशन के जरिए अगाह किया जाएगा. इस स्मार्ट वॉच में स्लीप ट्रैकिंग फीचर भी जो आपको आपकी नींद का स्टेटस बताएगा और साथ ही ये भी बताएगा कि आपको और कितना सोने की जरूरत है.

स्टैंडर्ड फिटनेस ट्रैकिंग की तरह इसमें टोटल 15 ऐक्टिविटीज दी गई हैं. इनमें रनिंग, वॉकिंग, क्लाइंबिंग, हाइकिंग, साइकलिंग और इंडोर ऐक्टिविटीज शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement