Advertisement

लॉन्च होने जा रहा है दुनिया का पहला तीन रियर कैमरा स्मार्टफोन

रिपोर्ट के मुताबिक हुआवे ने मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं और इवेंट 27 मार्च हो पेरिस में होगा. इस दौरान कंपनी तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है.  इनमें Huawei P20, Huawei P20 Lite और Huawei P20 Plus शामिल होंगे. 

Huawei P20 Cover Leak Huawei P20 Cover Leak
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

चीनी टेक्नॉलॉजी कंपनी Huawei तीन रियर कैमरों के साथ एक स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. यह कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा और P10 को रिप्लेस करेगा. अगले महीने Huawei P20 लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले इस स्मार्टफोन की कथित तस्वीरें लीक हो रही हैं.

चीन की स्मार्टफोन कवर कंपनियों ने Huawei P20 के लिए कवर बनाए हैं जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दिखने में कैसा होगा. रिपोर्ट के मुताबिक इसमें iPhone X जैसा नॉच होगा फ्रंट में जबकि रियर में तीन वर्टिकल कैमरे होंगे.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक हुआवे ने मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं और इवेंट 27 मार्च हो पेरिस में होगा. इस दौरान कंपनी तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है.  इनमें Huawei P20, Huawei P20 Lite और Huawei P20 Plus शामिल होंगे.  

इस रिपोर्ट में लीक्ड तस्वीरों के बारे में बात की गई है. इवान ब्लास ने  भी दावा किया है कि Huawi P20 में 40 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया जागा. इसमें 3 रियर कैमरे होंगे और ये 5X हाईब्रिड जूम वाले होंगे. उन्होंने यह भी कहा है कि इस स्मार्टफोन सेल्फी कैमरा 24 मेगापिक्सल दिया जाएगा. हुआवे ने पहले भी अपने स्मार्टफोन में पॉपुलर जर्मन लेंस मेकर Leica कैमरा लगाया है इस बार भी कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में LEICA का कैमरा यूज कर सकती है.  

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक Huawei P20 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड प्रोसेसर Kirin 970 दिया जा सकता है. इसमें एंड्रॉयड ओरियो बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम होगा और कंपनी इसे कस्टमाइज करके नए स्किन के साथ देगी. जाहिर है बेजल लेस डिस्प्ले होगी और इस बार मुमकिन है कंपनी ओलेड पैनल देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement