Advertisement

8MP रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Huawei Y5 2017

Huawei ने Y5 2017 को लॉन्च कर दिया है. देखें फीचर्स...

Huawei Y5 2017 Huawei Y5 2017
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

Huawei ने अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन Y5 2017 को लॉन्च कर दिया है. इसमें 1280 x 720 रिजॉल्यून वाला 5 इंच फुल HD डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन को गोल्ड, पिंक, व्हाइट, ब्लू और ग्रे कलर वैरिएंट में खरीदा जा सकता है.

भारतीय ग्राहक जल्द खरीद सकेंगे iPhone 7 का रेड एडिशन, प्री बुकिंग शुरू

Huawei Y5 2017 के रियर में डुअल फ्लैश और f/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. वहीं इसके फ्रंट में 84 डिग्री वाइड एंगल वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 1.4GHz स्पीड वाला क्वॉड कोर MT6737T प्रोसेसर, 2GB रैम और 16GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

ना बंद हो Jio समर सरप्राइज ऑफर, दायर की गई याचिका

Huawei Y5 2017 में 3,000mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है. इसके अलावा इसमें पॉवर सेविंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है. नये स्मार्टफोन में GPS, AGPS और Glonass सपोर्ट मौजूद है. कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें Wi-Fi 802.11b/g/n, 2.4GHz + Bluetoth 4.0 मौजूद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement