Advertisement

हुड्डा के कारण हरियाणा सरकार ने बदला HUDA का नाम

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का नाम बदलकर एचएसवीपी करने के सरकार के फैसले की हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और घनौर से विधायक कुलदीप शर्मा ने कड़ी आलोचना की है.

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा
सतेंदर चौहान/सुरभि गुप्ता
  • चंडीगढ़,
  • 03 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST

मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने नाम बदलने के क्रम को जारी रखते हुए हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (HUDA) का नाम बदलकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) कर दिया है. सरकार ने इसके पीछे दलील दी कि हुडा बोलने पर यह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के उपनाम जैसा लगता था.

हुडा नाम से होता था भ्रम
हुडा (HUDA) को अब HSVP के तौर पर जाना जाएगा. हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा, 'हुडा के नाम से भ्रम होता था क्योंकि यह हुड्डा के नाम से काफी मिलता-जुलता था. सीबीआई ने अगर हुड्डा पर छापा मारा तो यह ऐसा लगता था जैसे हुडा पर जांच एजेंसी ने छापा मारा.' उन्होंने कहा कि हुडा के नाम में बदलाव का फैसला मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया. मुख्यमंत्री राज्य के शहरी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं.

Advertisement

नाम बदलने की बजाए काम करे BJP
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का नाम बदलकर एचएसवीपी करने के सरकार के फैसले की हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और घनौर से विधायक कुलदीप शर्मा ने कड़ी आलोचना की है. कुलदीप शर्मा का कहना है कि भाजपाइयों को सपने में भी हुड्डा दिखाई देते हैं, इसीलिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ सरकार नित नई जांच कर रही है. कुलदीप शर्मा ने कहा नाम बदलने की बजाए सरकार काम करके दिखाए. उन्होंने गुडगांव का उदाहरण देते हुए कहा कि गुडगांव का नाम गुरुग्राम तो कर दिया, लेकिन आज गुड़गांव रहने लायक शहर नहीं रहा. कुलदीप शर्मा ने कहा कि सरकार अपनी विफलताओं बचाने के लिए कहानियां गढ़ रही है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा से डरी हुई है BJP
सरकार को भूपेंद्र हुड्डा के नाम से एलर्जी तो है ही साथ में वे भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भयभीत हैं. नाम तो गुड़गावं का भी बदला था, लेकिन इलाकों की तकदीर और तस्वीर नहीं बदल रही. अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए बीजेपी नाम बदलती है, काम नहीं करती. भूपेंद्र हुड्डा के नाम से भयभीत सरकार हर रोज नई जांच और नए मामले हुड्डा के खिलाफ दर्ज करने की कोशिश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement