Advertisement

हुदहुद के कारण अभी नहीं आएगी ठंडः मौसम विभाग

पिछले 24 घंटे से दिल्ली में भले ही मौसम उलट-फेर दिखा रहा हो लेकिन हकीकत यह है कि अभी ठंड राजधानी से कोसों दूर है. इसके लिए कोई और नहीं बल्कि साइक्लोन हुदहुद ही जिम्मेदार है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

पिछले 24 घंटे से दिल्ली में भले ही मौसम उलट-फेर दिखा रहा हो लेकिन हकीकत यह है कि अभी ठंड राजधानी से कोसों दूर है. इसके लिए कोई और नहीं बल्कि साइक्लोन हुदहुद ही जिम्मेदार है.

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटो में दिल्ली एनसीआर के तमाम इलाकों में आसमान पूरी तरह से साफ हो जाएगा और दिन के तापमान में एक बार से इजाफा हो जाएगा. खास बात ये है कि अगले पूरे हफ्ते तक दिन में तापमान सामान्य या इससे ऊपर रहने की ही ज्यादा संभावना है क्योंकि कोई भी ऐसा वेदर सिस्टम नहीं बन रहा है जो उत्तर भारत में मौसम में जोरदार बदलाव लाए. मौसम विभाग के डायरेक्टर एम दुरईस्वामी ने खुद इस बात की जानकारी दी.

Advertisement

दरअसल राजधानी दिल्ली में अक्टूबर का औसत अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस है और न्यूनतम औसत तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस. आधा अक्टूबर बीतने को है लेकिन इस बार अभी तक दिल्ली में पारा एक दो दिन छोड़कर कभी भी सामान्य से नीचे नहीं रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी दिल्ली में फिलहाल तापमान में किसी जोरदार गिरावट की संभावना अगले एक हफ्ते तक नहीं है.

मौसम के जानकारों के मुताबिक जब मॉनसून पीछे हटता है तो उत्तर भारत में हवाओं की दशा और दिशा बदलती है और हवाओं में जब हिमालय से ठंडी हवाएं आकर मिलने लगती हैं तो मैदानों में ठंड पांव पसार लेती है. लेकिन इस बार अभी तक मॉनसून की वापसी ही पूरी नहीं हुई है. पूर्वी भारत में भी मॉनसून मौजूद है. ऐसे में साइक्लोन हुदहुद से आई पुरवैया हवाओं ने मॉनसून की वापसी रोक दी है लिहाजा मैदानी इलाकों में ठंड के पांव ठिठक गए हैं और अब लोगों को ठंड करे लिए कुछ और दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement