Advertisement

अफगानिस्तान के जाम-ए-मस्जिद के पास धमाका, 7 की मौत 15 से ज्यादा घायल

यह धमाका हेरात के जाम-ए-मस्जिद के नजदीक हुआ है. इस धमाके की वजह से 15 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर मिली है.

हेरात के मस्जिद में धमाका हेरात के मस्जिद में धमाका
सुरभि गुप्ता
  • हेरात,
  • 06 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

अफगानिस्तान एक बार फिर धमाके से दहल गया है. इस बार उत्तर-पश्चिम हेरात में मंगलवार को एक मस्जिद के करीब धमाका हुआ, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. यह धमाका हेरात के जाम-ए-मस्जिद के पास हुआ है. इस धमाके की वजह से 15 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर मिली है.

हेरात के पुलिस प्रमुख मोहम्मद अयूब अंसारी ने बताया कि विस्फोटक एक मोटरसाइकिल में लगाया गया था और शहर की सबसे बड़ी मस्जिद के उत्तरी प्रवेश द्वार के करीब दोपहर तीन विस्फोट हुआ.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, किसी संगठन या व्यक्ति की तरफ इशारा किए बगैर उन्होंने कहा कि विस्फोट की जांच शुरू कर दी गई है.

काबुल में मंगलवार को अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया को लेकर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन चल रहा है, जिसमें 20 से अधिक देश और अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं.

बीते 3 जून को ही अफगानिस्तान में एक शव यात्रा के दौरान बम बलास्ट में 18 लोग मार गए थे. काबुल के खैर खाना इलाके में इस धमाके की चपेट में आने से 30 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. अफगानी मीडिया के मुताबिक पुलिस और विद्रोहियों के बीच हिंसक झड़प के दौरान एक के बाद एक तीन बम फटे थे.

पिछले हफ्ते ही काबुल के राजनयिक इलाके में ट्रक बम विस्फोट हुआ था, जिसमें 90 से ज्यादा लोगों की मौत हुई और 400 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement