Advertisement

एक्समैन वाला बांका हीरो ह्यू जैकमैन फिल्म पैन के लिए गंजा हुआ, फोटो इंस्टाग्राम पर डाली

तो अब दिल थामकर बैठिए क्योंकि इतना उस्तरा फिराने के बाद आ गई है नए गंजे की खबर. महान फिल्म फ्रेंचाइजी एक्समैन के नायाब हीरो ह्यू जैकमैन ने अपना हेड शेव करवा लिया है. अंग्रेजी में कहने पर कितना नीक लगता है न जी. जैकमैन इन दिनों इंग्लैंड में हॉलीवु़ड फिल्म पैन की शूटिंग कर रहे हैं. उसी के वास्ते है ये लुक. जिसको जारी किया गया इंस्टाग्राम पर.

सिर मुड़वाने के बाद ह्यू जैकमैन सिर मुड़वाने के बाद ह्यू जैकमैन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2014,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

हमारे यहां जब किसी प्रिय का देहांत हो जाता है, तो बाल क्यों कटवाते हैं. सवाल पूछा, छुटपन में तो जवाब मिला. बाल प्रिय होते हैं. श्रृंगार का हथियार होते हैं. तो इसे समर्पित कर हम शोक प्रकट करते हैं.

कुछ लोगों के बाल बेवक्त उनसे बेवफाई कर जाते हैं. इससे बचने के लिए भी संत असंत घोंघाबसंत सलाह देते हैं. टकली करवा लो. उस्तरा फिरवा लो. नए सिरे से खेती आएगी. ये तेल लगाना, वो तेल लगाना और फिर एक सुबह पाना. कि घने मुलायम काले बाल खिले खिले मतवाले बाल गुनगुना रहे हैं.

Advertisement

एक और भी कोटि है. जिस पर हमें आना था, मगर अब तक बातों की चंपी किए जा रहे थे. फैशन में गंजा हो जाना. एक बार दक्षिण भारतीय सिनेमा की एक एक्ट्रेस को देखा था. चार रोज तक उनकी गंजी शकल भूल न पाया. नहीं ऐसा नहीं कि वह सुंदर नहीं दिख रही थीं. मगर तब तक अपने सौंदर्य शास्त्र में नारी बिन केश राशि दर्ज नहीं हुई थी. खैर. भला हो आमिर खान का. गजनी ने सबको गंजा करने के लिए प्रेरित कर दिया. अभी पिछले दिनों शाहिद कपूर की भी तस्वीरें आई थीं. हैदर में गंजा लुक टाइप्स.

तो अब दिल थामकर बैठिए क्योंकि इतना उस्तरा फिराने के बाद आ गई है नए गंजे की खबर. महान फिल्म फ्रेंचाइजी एक्समैन के नायाब हीरो ह्यू जैकमैन ने अपना हेड शेव करवा लिया है. अंग्रेजी में कहने पर कितना नीक लगता है न जी. जैकमैन इन दिनों इंग्लैंड में हॉलीवु़ड फिल्म पैन की शूटिंग कर रहे हैं. उसी के वास्ते है ये लुक. जिसको जारी किया गया इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

बताते हैं कि जैकमैन के घने काले बालों के जमाने में करोड़ों फैन थे और उनमें से कुछ ने अपनी निराशा को शब्दों में प्रकट किया है. कैसे, ऐसे. ओह नो. इट्स नॉट नाइस. एक और ने लिखा है. उह, एक्सक्यूज मी प्लीज, टेल मी दिस इज फेक. सब निराशावादी नहीं हैं. एक सज्जन ने लिखा. स्टिल हैंडसम मेट.

आप ही अब बता ही दीजिए, कैसे लग रहे हैं ह्यूज फैन फॉलोइंग वाले ह्यू जैकमैन.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement