Advertisement

वोटिंग के बीच पलटे बीजेपी सांसद, बोले- कैराना में हिंदू पलायन मुद्दा नहीं

पश्चिमी यूपी के कैराना से पलायन के मुद्दे पर बीजेपी सांसद के सुर बदलते नजर आ रहे हैं. पहले चरण के मतदान के दौरान वोटिंग करने पहुंचे क्षेत्रीय सांसद हुकुम सिंह ने साफ तौर पर कहा कि उन्होंने कभी हिंदुओं के पलायन का मुद्दा नहीं उठाया बल्कि उनका मुद्दा सिर्फ पलायन रहा.

कैराना से बीजेपी सांसद हुकुम सिंह कैराना से बीजेपी सांसद हुकुम सिंह
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

पश्चिमी यूपी के कैराना से पलायन के मुद्दे पर बीजेपी सांसद के सुर बदलते नजर आ रहे हैं. पहले चरण के मतदान के दौरान वोटिंग करने पहुंचे क्षेत्रीय सांसद हुकुम सिंह ने साफ तौर पर कहा कि उन्होंने कभी हिंदुओं के पलायन का मुद्दा नहीं उठाया बल्कि उनका मुद्दा सिर्फ पलायन रहा.

'विशेष वर्ग की वजह से पलायन नहीं'
मुसलमानों की वजह से हिंदुओं के पलायन के मुद्दे पर बीजेपी सांसद हुकुम सिंह बोले कि उन्होंने कभी ऐसा नहीं कहा कि पलायन किसी वर्ग विशेष की वजह से हुआ. हुकुम सिंह ने कहा कि बढ़ते अपराध के चलते कैराना से पलायन हुआ और उसके लिए यूपी की समाजवादी सरकार जिम्मेदार है, क्योंकि सपा सरकार अपराधियों को रोक पाने में नाकाम रही.

Advertisement

उठाया था हिंदू पलायन का मुद्दा
2013 में मुजफ्फरनगर दंगों के बाद पिछले साल सांसद हुकुम सिंह ने कैराना से पलायन का मुद्दा उठाया था. हुकुम सिंह ने दो साल के अंदर पलायन करने वाले करीब 340 परिवारों की सूची जारी की थी. खास बात ये थी कि इस लिस्ट में सभी नाम हिंदू परिवारों के थे. शिकायतों की लंबी सूची के साथ हुकुम सिंह गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पास भी पहुंचे थे.

चुनाव में हुकुम सिंह की बेटी
बीजेपी सांसद के ये बदले सुर उस वक्त सामने आए हैं जब उनकी बेटी मृगांका सिंह के लिए वोटिंग की जा रही है. मृगांका शामली की कैराना विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं और पहली बार चुनावी मैदान में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement