Advertisement

महागठबंधन की जीत के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं मांझी

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने महागठबंधन की जीत के लिए त्याग की भावना दिखाते हुए किसी भी प्रकार की कुबार्नी देने की बात कही है.

जीतनराम मांझी जीतनराम मांझी
सुजीत झा/अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने महागठबंधन की जीत के लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने का ऐलान किया है. मांझी ने शुक्रवार को पटना में कहा कि मेरा लक्ष्य महागठबंधन को विजय दिलाना है. इसके लिए मुझे जो भी कुर्बानी देनी होगी, देंगे. लेकिन बिहार में एनडीए गठबंधन को हरा कर ही दम लेंगे.

Advertisement

जीतनराम मांझी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे चुनाव नहीं भी लड़ेंगे. जीतनराम मांझी ने त्याग की भावना दिखाते हुए कहा कि समय की मांग हुई तो उनकी पार्टी एक सीट की भी मांग नहीं करेगी और ना किसी सीट पर चुनाव लड़ेगी. पटना में पत्रकारों से बातचीत में मांझी ने कहा कि वे कुशवाहा की तरह खीर बनाने और खिलाने में विश्वास नहीं करते हैं.

हां, खिचड़ी बनाने में उन्हें विश्वास है. उपेन्द्र कुशवाहा ने शुक्रवार को कहा कि एनडीए के कुछ नेता ही नरेंद्र मोदी को पीएम बनते नहीं देखना चाहते हैं. मांझी ने कुशवाहा के इस बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के मुंह में घी शक्कर. मांझी ने कहा कि एनडीए में जो लोग मोदी को पीएम बनते नहीं देखना चाहते उनका हम स्वागत करते हैं. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि उपेन्द्र कुशवाहा जितनी जल्दी हो महागठबंधन में आ जाइए, नहीं तो फिर जगह नहीं मिलेगी.

Advertisement

राजधानी पटना में अतिक्रमण हटाने पर जीतराम मांझी ने कहा कि सिर्फ गरीबों की झोपड़ियां उजाड़ी जा रही हैं. सरकार गरीबों के बिना विकल्प किए ही बारिश में उनके घरों को तोड़ रही है. सरकार पूरी तरह से बेशर्म हो गई है. बड़े-बड़े मॉल को छोड़ फुटपाथी दुकानों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. सरकार को चेतावनी देते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि गरीबों के आशियानों को उजाड़ने के विरोध में 15 दिन के बाद गांधी मैदान में बड़ा आंदोलन करेंगे. साथ ही गांधी मैदान से लेकर राजभवन तक मार्च करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement