Advertisement

फिल्मों की कोई जुबान नहीं होती: हुमा कुरैशी

'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'एक थी डायन' और 'डेढ़ इश्किया' जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से वाहवाही बटोर चुकी हुमा कुरैशी अब 'हाईवे' से मराठी सिनेजगत में कदम रख रही हैं.

हुमा कुरैशी (फाइल फोटो) हुमा कुरैशी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2015,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'एक थी डायन' और 'डेढ़ इश्किया' जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से वाहवाही बटोर चुकी हुमा कुरैशी अब 'हाईवे' से मराठी सिनेजगत में कदम रख रही हैं. वह मानती हैं कि फिल्मों में भाषा कोई समस्या नहीं है.

हुमा ने 'हाईवे' के ट्रेलर और म्यूजिक लॉन्च पर कहा, 'बतौर आर्टिस्ट मुझे लगता है कि फिल्मों की कोई जुबान नहीं होती. मैं उत्तर भारत से हूं, मेरा मराठी सिनेमा से कोई ताल्लुक नहीं है, लेकिन मुझे फिल्म की कहानी बहुत अच्छी लगी. मैंने सोचा कि अगर मेरी मौजूदगी किसी भी तरह से सिनेमा को फायदा पहुंचाती है, तो उसमें काम क्यों न किया जाए.'

Advertisement

हुमा ने फिल्म के बारे में कहा, 'उमेश कुलकर्णी मराठी फिल्में बनाते हैं, लेकिन उनकी फिल्मों का स्तर अंतर्राष्ट्रीय होता है. उनकी कुछ फिल्में देखने के बाद मेरे दिल ने कहा कि मैं 'हाईवे' का हिस्सा बनना चाहूंगी.'

'हाईवे ' में हुमा की छोटी लेकिन अहम भूमिका है. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा भी हैं.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement