Advertisement

जादवपुर यूनिवर्सिटी के बाहर छात्रों में झड़प, ABVP की रैली को कैंपस में घुसने से रोका

पुलिस ने एबीवीपी के छात्रों को कैंपस से पहले ही रोक दिया, जिसके विरोध में पश्चिम बंगाल महिला बीजेपी की अध्यक्ष रूपा गांगुली धरने पर बैठ गई हैं.

जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्रों को रोकती पुलिस जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्रों को रोकती पुलिस
स्‍वपनल सोनल
  • कोलकाता,
  • 18 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

जेएनयू विवाद की आग अब पश्च‍ि‍म बंगाल के जादवपुर यूनिवर्सिटी में भी सुलगने लगी है. गुरुवार को एवीबीपी और लेफ्ट विंग के छात्रों का प्रदर्शन आपसी झड़प में तब्दील हो गया. बताया जाता है कि एबीवीपी की रैली को पुलिस ने विश्वविद्यालय के गेट से 200 मीटर पहले ही रोक दिया, वहीं रैली को रोकने के लिए लेफ्ट विंग के छात्र मानव श्रृंखला बनाकर गेट पर खड़े हो गए. इसके बाद वहां झड़प की स्थि‍ति बन गई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एबीवीपी के छात्रों को कैंपस से पहले ही रोक दिया, जिसके विरोध में पश्चिम बंगाल महिला बीजेपी की अध्यक्ष रूपा गांगुली धरने पर बैठ गई हैं. यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर ही एबीवीपी छात्रों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है, वहीं पुलिस ने भी एहतियातिन बैरिकेडिंग कर दी है. रूपा गांगुली गुरुवार को जब यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंची तो उन्हें भी कैंपस में जाने की इजाजत नहीं दी गई, जिसके बाद वह वहीं धरने पर बैठ गईं.

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को भी जादवपुर यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा हुआ. जेएनयू के बाद इस विश्वविद्यालय में भी अफजल गुरु के समर्थन में नारेबाजी हुई, जिसके विरोध में बुधवार को एबीवीपी और रेडिकल छात्र संगठनों के बीच झड़प हुई.. बीवीपी कार्यकर्ता दूसरे संगठन की देशविरोधी नारेबाजी से नाराज थे.

Advertisement

दिल्ली में सड़कों पर जेएनयू के छात्र
देशद्रोह विवाद पर देश के दो बड़े यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन का दौर गुरुवार को भी जारी है. राजधानी दिल्ली में जेएनयू के छात्र सड़कों पर उतर गए हैं. कैंपस में पुलिस की कार्रवाई और छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया की रिहाई की मांग कर रहे छात्र जेएनयू को बदनाम करने की साजिश का भी आरोप लगा रहे हैं. छात्रों ने मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक मार्च का आयोजन किया.

पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी
पश्चिम बंगाल के जादवपुर यूनिवर्सिटी में मंगलवार शाम को कैंपस से दक्षिणी कोलकाता तक निकाली गई मशाल जूलूस में रेडिकल छात्र संगठनों के छात्रों ने हिस्सा लिया था. उसमें जमकर नारेबाजी की गई. उनके नारे भी जेएनयू जैसे थे ‘अफजल बोले आजादी’, ‘गिलानी बोले आजादी’. इस दौरान नारे लगाए गए, ‘फ्रीडम फ्रॉम आरएसएस, फ्रीडम फ्रॉम मोदी गवर्नमेंट’, ‘जब कश्मीर ने मांगी आजादी, मणिपुर भी बोली आजादी.’

राज्यपाल ने रिपोर्ट मांगी
प्रदेश के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने मुख्य सचिव वासुदेव बनर्जी और यूनिवर्सिटी के वीसी सुरंजन दास से घटना की रिपोर्ट तलब की है. उन्होंने कहा कि जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में जो हुआ, उसका देश का कोई भी नागरिक कड़ी निंदा ही कर सकता है. मैंने रिपोर्ट मंगवाई है. देश विरोधी नारेबाजी करनेवालों पर कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement