Advertisement

शादी का झांसा देकर नाबालिग को बेचने ले जाता तस्कर गिरफ्तार

यूपी के बहराइच जिले के नेपालगंज निवासी एक किशोरी को तस्कर शादी करवाने का झांसा देकर उत्तराखंड ले जा रहा था. यहां पर वह किशोरी को तस्कर के हाथ सौंप देता. एसएसबी को शक होने पर जवानों ने दोनों को रोक लिया. आरोपी युवक को हिरासत में लेकर नेपाल पुलिस को सौंप दिया गया है. किशोरी को मायती संस्था के सुपुर्द किया गया है.

यूपी के बहराइच जिले की घटना यूपी के बहराइच जिले की घटना
मुकेश कुमार
  • लखनऊ,
  • 02 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

यूपी के बहराइच जिले के नेपालगंज निवासी एक किशोरी को तस्कर शादी करवाने का झांसा देकर उत्तराखंड ले जा रहा था. यहां पर वह किशोरी को तस्कर के हाथ सौंप देता. एसएसबी को शक होने पर जवानों ने दोनों को रोक लिया. आरोपी युवक को हिरासत में लेकर नेपाल पुलिस को सौंप दिया गया है. किशोरी को मायती संस्था के सुपुर्द किया गया है.

Advertisement

 

एसएसबी के 42वीं बटालियन के इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि रविवार को एसएसबी के जवान चेकिंग कर रहे थे. तभी एक मानव तस्कर किशोरी को लेकर आता दिखाई पड़ा. इस पर उसे रोक कर पूछताछ शुरू की गई तो तस्कर ने किशोरी को अपनी पत्नी बताया. इस पर उससे आईडी दिखाने की बात कही गई तो दोनों की असली पहचना सामने आ गई.

 

युवक ने बताया कि वह लड़की को शादी का झांसा देकर उत्तराखंड के ऋषिकेश ले जा रहा था. यहां पर उसे दूसरे के हाथ बेच दिया जाता. उसने बताया कि वह कई महीने से किशोरी से बात कर रहा था और शादी करने का झांसा दिया. इससे किशोरी उसके चंगुल में फंस गई. युवक की बात सुनकर एसएसबी जवान भी अचरज में पड़ गए और हरकत में आ गए.

Advertisement

 

पकड़े गए मानव तस्कर का नाम प्रदीप वीक पुत्र झूप लाल निवासी पवन नगर वार्ड नंबर एक जिला दांग नेपालगंज के रूप में हुई है. वहीं किशोरी की पहचान देबी बोरा (16) पुत्री खड़क बहादुर बोरा निवासी काबरा वार्ड नंबर सात जिला सल्यान नेपाल के रूप में हुई है. किशोरी को कब्जे में कर नेपाल की संस्था मायती नेपाल को सौंप दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement