Advertisement

रोबोट से पूछा गया- फेवरेट फिल्म स्टार कौन? इनका लिया नाम

बॉलीवुड के 'किंग ऑफ रोमांस' शाहरुख खान के प्रति दीवानगी सिर्फ इंसानी दुनिया तक ही सीमित नहीं रह गई है. शाहरुख दुनिया की पहली नागरिकता पाने वाले ह्यूमनॉएड रोबाट सोफिया के भी फेवरेट हैं.

रोबोट सोफिया और शाहरुख खान रोबोट सोफिया और शाहरुख खान
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

बॉलीवुड के 'किंग ऑफ रोमांस' शाहरुख खान के प्रति दीवानगी देश ही नहीं विदेशों में भी अक्सर देखने को मिलती है. लेकिन अब यह दीवानगी सिर्फ इंसानी दुनिया तक ही सीमित नहीं रह गई है. शाहरुख खान दुनिया की पहली नागरिकता पाने वाले ह्यूमनॉएड रोबाट सोफिया के भी फेवरेट हैं.

मंगलवार को हैदराबाद में आयोजित ‘वर्ल्ड कांग्रेस ऑन इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी’ के दौरान जब सोफिया से पूछा गया कि उनका फेवरेट बॉलीवुड एक्टर कौन है? इस पर बिना हिचके रोबोट ने कहा- शाहरुख खान. इसके बाद होस्ट ने कहा कि यह जानकर शाहरुख जरूर खुश होंगे कि रोबोट भी उन्हें बहुत पसंद करते हैं.

Advertisement

PHOTOS: किंग खान से मिलकर चहक उठे कनाडाई PM के बच्चे

रोबोट सोफिया के फेवरेट एक्टर के रूप में शाहरुख खान का नाम सुनकर बॉलीवुड सिनेप्रेमियों को इतराने का मौका जरूर मिल गया है. किंग खान का चार्म ही कुछ ऐसा है कि हर कोई उनका दीवाना हो जाता है. सोफिया के इस खुलासे के बाद शाहरुख ने भी ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर सोफिया का आभार जताया और रोबोट सोफिया के प्रति अपने प्यार का इजहार किया.

बतात चलें कि रोबोट सोफिया दुनिया की ऐसी पहली ह्यूमनॉएड है जिसे सऊदी अरब में आम नागरिक की तरह अधिकार मिले हैं. सोफिया को हॉन्ग कॉन्ग बेस्ड हैंसन रोबोटिक्स में डेवलप किया गया है. इस इवेंट में सोफिया ने कहा कि मैं इंसानों की तरह दुखी नहीं होती. उम्मीद है एक दिन मेरे अंदर भी इंसानों की तरह भावनाएं उमडेंगी. ताकि मैं अपने इमोशन को बयां कर पाऊं.

Advertisement

14 साल की गौरी से हुआ था शाहरुख को प्यार, फिल्मी है ये LOVE STORY

जब सोफिया से पूछा गया कि क्या रोबोट को भी इंसानों की तरह आराम की जरूरत है? इस पर सोफिया ने कहा, हां, सभी को काम के साथ आराम की जरूरत होती है. सोफिया ने कहा कि मशीनें कभी इंसानों की रेस को खत्म नहीं कर सकेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement