Advertisement

हम्प्टी शर्मा की दुलहनिया में 'कुछ कुछ होता है' वाला सीन

कुछ कुछ होता है का ट्रेन वाला सीन कुछ इस कदर हिट हो चुका है कि अकसर रोमांटिक फिल्मों में इस सीन को किसी न किसी रूप में डाल ही दिया जाता है. अब हम्प्टी शर्मा की दुलहनिया में भी यही सीन दिखेगा.

हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया का पोस्टर हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया का पोस्टर
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2014,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

कुछ कुछ होता है का ट्रेन वाला सीन कुछ इस कदर हिट हो चुका है कि अकसर रोमांटिक फिल्मों में इस सीन को किसी न किसी रूप में डाल ही दिया जाता है. कुछ समय पहले चेन्नई एक्सप्रेस में हमें ऐसा ही सीन देखने को मिला था. अब हम्प्टी शर्मा की दुलहनिया में भी ऐसा ही सीन नजर आ रहा है. खास यह कि 1998 की कुछ कुछ होता है को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था जबकि 2014 में वे हम्प्टी शर्मा की दुलहनिया को प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Advertisement

फिल्म में एक सीन है जहां वरुण धवन आलिया भट्ट को जाने से रोकते हैं. इसी तरह कुछ कुछ होता है में सीन है जहां शाहरुख खान काजोल को जाने से रोकते हैं. दोनों ही सीन एक ही रेलवे स्टेशन पर शूट किए गए हैं. यह स्टेशन मुंबई का आप्टा स्टेशन है. कुछ कुछ होता है में हम सब जानते थे कि अंजलि क्यों छोड़ कर जा रही है, लेकिन हम्प्टी शर्मा की दुलहनिया का यह रहस्य तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चल सकेगा. फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. यह 11 जुलाई को रिलीज हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement