Advertisement

आंध्र प्रदेश में तीन राजधानियों को लेकर घमासान जारी, विधान परिषद ने सेलेक्ट कमेटी को भेजा बिल

आंध्र प्रदेश में तीन राजधानियों से जुड़ा बिल विधानसभा से पास होकर विधान परिषद में अटक गया है. टीडीपी लगातार जगन सरकार के इस फैसले का विरोध कर रही है और इसी के मद्देनजर टीडीपी के बहुमत वाली विधान परिषद में यह बिल सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा गया है.

टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू (फोटो-PTI) टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

  • विधान परिषद में अटका 3 राजधानी से जुड़ा बिल
  • चंद्रबाबू ने सरकार पर लगाए भेदभाव के आरोप
  • अमरावती समेत कई इलाकों में प्रदर्शन

आंध्र प्रदेश में तीन राजधानी से जुड़े बिल को राज्य विधानसभा से तो मंजूरी मिल गई लेकिन विधान परिषद में जाकर यह बिल अटक गया है. विधान परिषद ने इस बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने का फैसला किया है जिसे लेकर राज्य में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं. सत्ताधारी पार्टी YSRCP ने इसके लिए चंद्रबाबू नायडू को जिम्मेदार ठहराया और उन पर विधान परिषद अध्यक्ष को प्रभावित करने का आरोप लगाया.

Advertisement

सत्ताधारी पार्टी वाईएसआरसीपी ने विधान परिषद के फैसले के खिलाफ विशाखापत्तनम में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को यहां ट्रैफिक पूरी तरह से रोक दिया और चंद्रबाबू नायडू का पुतला भी फूंका. तीन दिन तक चलने वाला विधानसभा का विशेष सत्र एक और दिन के लिए बढ़ाया गया था.

ये भी पढ़ें: अमरावती को राजधानी बनाए रखने के लिए प्रदर्शन तेज, विजयवाड़ा सांसद नजरबंद

टीडीपी ने जगन सरकार को घेरा

टीडीपी ने विधानसभा से पारित होकर आए दो ऐतिहासिक विधेयकों को विधान परिषद में लटकाने में सफल रही और इस मुद्दे पर बीते दिन जोरदार हंगामा देखने को मिला. परिषद के अध्यक्ष एमए शरीफ ने कहा कि आंध्र प्रदेश विकेंद्रीकरण और सभी क्षेत्रों का समावेशी विकास विधेयक 2020 को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा गया है. उन्होंने कहा कि सत्र में नियम 71 की एंट्री के बाद इन दोनों विधेयकों सामान्य तरीके से पारित नहीं किया जा सकता और यही वजह है कि इन्हें सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने का फैसला किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: देश में पहला प्रयोग, आंध्र प्रदेश में तीन राजधानियों का प्रस्ताव पास

विधान परिषद अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी दल टीडीपी, बीजेपी और पीडीएफ के नेताओं का कहना कि सरकारी विधायकों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और जो भी बिल कानून के मुताबिक ना हों उनपर विचार नहीं किया जाए. यह साफ था कि दोनों बिल नियमों के मुताबिक नहीं आए हैं. उन्होंने कहा कि दोनों विधेयकों की समीक्षा कर मैंने अपने अधिकार का इस्तेमाल किया और नियम 154 के  तहत इन्हें सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा गया है.

संख्याबल में कमजोर YSRCP

बता दें कि आंध्र प्रदेश विधान परिषद में टीडीपी का बहुमत है और चंद्रबाबू की पार्टी राज्य की तीन राजधानियां बनाने के खिलाफ है. विधान परिषद में टीडीपी के 58 सदस्य हैं जबकि सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस के केवल नौ विधायक हैं. ऐसे में टीडीपी इस बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने में सफल रही है.

विधानसभा से जिस बिल को मंजूरी दी गई है उसके तहत विशाखापत्तनम को आंध्र प्रदेश की कार्यकारी राजधानी, अमरावती को विधायी राजधानी और कुरनूल को न्यायिक राजधानी बनाने का प्रस्ताव है. देश के इतिहास में यह पहला राज्य होगा जहां किसी एक प्रदेश की तीन-तीन राजधानी होंगी. इससे पहले अब तक महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश की दो राजधानियां रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement