Advertisement

कामदेव को समर्पित है फिल्म 'HUNTERRR'

जल्द ही रिलीज होने वाले फिल्म ‘HUNTERRR’ को काम योग के देवता कहे जाने वाले कामदेव को समर्पित कर दिया गया है. यह फिल्म अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और विकास बहल की कपंनी ‘फैंटम फिल्म्स’ व ‘शेमारू इंटरनेशनल’ बना रहे हैं.

HUNTERRR का पोस्टर HUNTERRR का पोस्टर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 03 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

जल्द ही रिलीज होने वाले फिल्म ‘HUNTERRR’ के ट्रेलर को देखकर यह बात साभ है कि इस फिल्म को काम योग के देवता कहे जाने वाले कामदेव को समर्पित कर दिया गया है.  फिल्म अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और विकास बहल की कपंनी ‘फैंटम फिल्म्स’ व ‘शेमारू इंटरनेशनल’ बना रहे हैं. फिल्म में एक कामुक युवक का सफर दिखाया गया है कि किस तरह से वो हर पल में सेक्स, सेक्स और सिर्फ सेक्स के ही रस में डूबा रहता है.

Advertisement

फिल्म का नाम भी युवाओं को पहले से ही उत्साहित कर रहा है. फिल्म का नाम ‘हंटर’ यानी शिकारी रखा गया है, जो शहर में कुछ और ही शिकार करता है और ‘वासुगिरी’ का पाठ पढ़ाता है. फिल्म में राधिका आप्टे, गुलशन देवैया और साईं ताम्हणकर मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 20 मार्च को रिलीज होगी.

देखें फिल्‍म ‘HUNTERRR’ का ट्रेलर:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement