Advertisement

जलती चिता से उतारी महिला की लाश, हत्या के शक में पति गिरफ्तार

शव को चिता पर रखा जा चुका था और आग लगा दी गई थी. लोगों ने तुरंत आग को पानी डालकर बुझाया और पुलिस को सूचित कर दिया.

नरेला श्मशानघाट नरेला श्मशानघाट
तनसीम हैदर/आशुतोष कुमार मौर्य
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

दिल्ली के नरेला श्मशान घाट पर तब अजीब स्थिति पैदा हो गई, जब एक महिला की लाश को जलती चिता बुझाकर उतार लिया गया. पड़ोसियों की शिकायत पर श्मशान घाट पहुंची पुलिस ने हत्या के शक में मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

नरेला में DDA पॉकेट 11 के पास बने श्मशानघाट पर कन्हैया नाम का शख्स अपनी मृत पत्नी का अंतिम संस्कार करने पहुंचा. उसके साथ सिर्फ पांच व्यक्ति अंतिम संस्कार के लिए आए हुए थे. आरोपी पति ने न तो अपने किसी रिश्तेदार और न ही मृतका के किसी रिश्तेदार को इसकी खबर दी थी.

Advertisement

पड़ोसियों को जब पता लगा कि उनके मोहल्ले में ही किराए पर रहने वाला कन्हैया आनन-फानन में अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार करने गया है, तो वे तुरंत श्मशान घाट पहुंचे. साथ ही उन्होंने पुलिस की भी इसकी सूचना दे दी. आरोपी अपने पांच दोस्तों के साथ पत्नी का अंतिम संस्कार कर रहा था.

पड़ोसियों ने जाकर देखा कि पति अंतिम संस्कार कर रहा है. शव को चिता पर रखा जा चुका था और आग लगा दी गई थी. लोगों ने तुरंत आग को पानी डालकर बुझाया और पुलिस को सूचित कर दिया. पड़ोसियों ने यह भी बताया कि बीती रात मृतका के घर से लड़ाई झगड़े की आवाजें आ रही थीं.

पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस और तहसीलदार श्मशानघाट पहुंचे. उन्होंने शव को चिता से हटाया और पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवनराम अस्पताल भेज दिया. नरेला थाना पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल तक आरोपी और मृतका के परिजन नहीं आए हैं.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि पहले तो पति ने बीती रात अपनी पत्नी की नैचुरल मौत की बात कही. लेकिन इसके बाद वह कहने लगा कि उसकी पत्नी ने खुदकुशी की है. पुलिस ने बताया कि खुदकुशी का मामला हो तो भी बिना पुलिस और मृतका के परिजनों को सूचित किए अंतिम संस्कार करना शक पैदा करता है.

पुलिस ने श्मशान घाट के केयरटेकर से भी पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि केयरटेकर का भी फर्ज था की वह मौत की वजह जाने और शक हो तो पुलिस को सूचित करे. लेकिन केयरटेकर ने ऐसा नहीं किया. पुलिस ने बताया कि पड़ोसी चिता की आग नहीं बुझाते तो मौत की जांच नहीं हो पाती.

पुलिस ने बताया कि कन्हैया का अपनी पत्नी नीलम से साल भर का एक बच्चा भी है. सबसे हैरानी वाली बात तो यह है कि कन्हैया ने नीलम से लव मैरेज की थी. फिलहाल पुलिस मृतका को परिजनों के आने का इंतजार कर रही है और आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement