Advertisement

बीवी पर था बेवफाई का शक, यूं बर्बाद कर दिया परिवार

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक पति ने अपनी पत्नी पर बेवफाई का शक होने की वजह से जानलेवा हमला कर दिया. पत्नी मोबाइल पर घंटों बातें करती थीं. ये बात पति को नगावार गुजरती थी. एक रोज इसी गुस्से में उसने बीवी के मोबाइल फोन से तमाम नंबर डिलीट कर दिए. बस फिर क्या था, मियां-बीवी आपस में भिड़ं गए और ये उनकी आखिरी लड़ाई साबित हुई.

शक होने की वजह से जानलेवा हमला शक होने की वजह से जानलेवा हमला
मुकेश कुमार
  • इंदौर,
  • 01 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक पति ने अपनी पत्नी पर बेवफाई का शक होने की वजह से जानलेवा हमला कर दिया. पत्नी मोबाइल पर घंटों बातें करती थीं. ये बात पति को नगावार गुजरती थी. एक रोज इसी गुस्से में उसने बीवी के मोबाइल फोन से तमाम नंबर डिलीट कर दिए. बस फिर क्या था, मियां-बीवी आपस में भिड़ं गए और ये उनकी आखिरी लड़ाई साबित हुई.

जानकारी के मुताबिक, नीमच के कलेक्टर के यहां काम करने वाले कर्मू बघेल की जिंदगी ठीक चल रही थी. प्यार करने वाली बीवी थी. बच्चे भी स्कूल जाते थे. कुल मिलाकर ऊपरवाले का दिया सबकुछ था. लेकिन धीरे-धीरे बीवी बच्चों के बीच जाने का क्या बात हुई कि शौहर के दिमाग में शक का कीड़ा घुस गया. उसे लगा कि बीवी उसकी गैर हाजिरी में किसी से बात करती है.

बस इसी को लेकर अक्सर दोनों में लड़ाई होने लगी. लेकिन बीते गुरुवार को तो हद ही गई. शौहर ने बीवी का मोबाइल फोन छीन कर शक के मारे उसके सारे नंबर डिलीट कर दिए. इसके बाद दोनों के बीच तीखी झड़प हुई. पहले तो शौहर ने बच्चों को घर से बाहर भेजा और चाकू लेकर अपनी बीवी पर टूट पड़ा. बीवी बुरी तरह जख्मी हो कर तड़पने लगी.

बीवी को तड़पता छोड़ कर शौहर फंदे से लटक गया. पुलिस ने इस सिलसिले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है, लेकिन मुल्जिम दुनिया से दूर जा चुका है. अब तो कुछ बाकी है, तो अस्पताल में रोते बिलखते घरवाले और उसके दो मासूम बच्चे. शक की बीमारी ने एक हंसते-खेलते परिवार को बर्बाद कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement