Advertisement

पति ने पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई, दहेज में दिए दो बच्चे!

पेशे से कारपेंटर पति अरुण भागा-भागा घर पहुंचा और पत्नी से इस बारे में पूछा तो पत्नी ने प्रेमी और पति के सामने अपने इश्क का ऐलान कर दिया. पति अरुण ने पत्नी को समझाने का बहुत प्रयास किया. लेकिन प्रेम में पागल मधु की जिद के आगे हारकर अरुण ने मधु को उसके प्रेमी के हवाले कर दिया.

पति ने पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई, दहेज में दिए बच्चे पति ने पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई, दहेज में दिए बच्चे
सुजीत झा/रोहित
  • पटना,
  • 27 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

यह एक प्रेम के बलिदान की कहानी है. कहानी का नायक है एक पति, जिसने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी से मिलाने के लिए अपनी बसी बसाई गृहस्थी का बलिदान कर दिया. गृहस्थी कोई एक-दो साल की नहीं बल्कि 10 सालों की थी. दोनों के दो बच्चे भी थे. पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से न सिर्फ कानूनी तरीके से कराई बल्कि दहेज में दोनों बच्चे भी दे दिए. यह सच्ची है कहानी बिहार के हाजीपुर की.

Advertisement

हाजीपुर के ऊंचीडीह के रहने वाले अरुण और मधु की शादी दस पहले हुई थी शादी के बाद दो बच्चे भी हुए. लेकिन हाजीपुर के मायके में पत्नी मधु का पड़ोस में रहने वाले श्रवण चौरसिया से आंखें चार हुईं और श्रवण मधु से मिलने उसके ससुराल आने-जाने लगा. पति को इसकी भनक तब लगी जब प्रेमी मधु से मिलने ससुराल पहुंचा.

पेशे से कारपेंटर पति अरुण भागा-भागा घर पहुंचा और पत्नी से इस बारे में पूछा तो पत्नी ने प्रेमी और पति के सामने अपने इश्क का ऐलान कर दिया. पति अरुण ने पत्नी को समझाने का बहुत प्रयास किया. लेकिन प्रेम में पागल मधु की जिद के आगे हारकर अरुण ने मधु को उसके प्रेमी के हवाले कर दिया.

स्थानीय लोगों की मौजूदगी में देर रात गांव के मंदिर में अरुण ने पूरे रीति-रिवाज के साथ पत्नी की शादी प्रेमी श्रवण से करा दी. पति अरुण ने पत्नी की मर्जी के अनुसार दो बेटियों को भी प्रेमी के साथ जाने की रजामंदी दे दी. मधु ने दोनों बच्चों के साथ एक स्थानीय मंदिर में गांव वालों के सामने प्रेमी के साथ सात फेरे लिए. बाद में बाकायदा कोर्ट के दस्तावेज बनवाए गए जिसके बाद अरुण ने मधु को उसके प्रेमी श्रवण को सौंप दिया.

Advertisement

पति अरूण कुमार ने कहा कि वो जब वो श्रवण के साथ पकड़ी गई तब मैंने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो जिद पर अड़ गई कि शादी श्रवण से ही करेगी. वह चाहती थी कि बच्चे उसके साथ रहें तो मैंने बच्चे भी सौंप दिए. रहिमापुर पंचायत के मुखिया नागेंद्र सिंह का कहना है कि, हमने सब लोगों की राय ली सभी गांव वाले शादी कराने के पक्ष में थे. यह फैसला सबकी सहमति से लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement