Advertisement

पानी नहीं दिया तो पत्नी को लगा दी आग

उत्तर प्रदेश के देवरिया में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. जहां एक पति ने पानी न देने पर अपनी पत्नी को आग के हवाले कर दिया. जिसकी वजह से महिला बुरी तरह झुलस गई. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर/अभिषेक रस्तोगी
  • देवरिया,
  • 26 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. जहां एक पति ने पानी न देने पर अपनी पत्नी को आग के हवाले कर दिया. जिसकी वजह से महिला बुरी तरह झुलस गई. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला देवरिया जिले के तिरवनियां गांव का है. जहां चंदन नामक एक शख्स ने अपनी पत्नी रीना के ऊपर केरोसिन ऑयल डॉलकर उसे जलाने की कोशिश की. दरअसल, चन्दन ने पत्नी रीना से एक गिलास पानी मांगा था लेकिन वह सुन नहीं पाई. इस बात से चंदन का पार चढ़ गया और उसने रीना के ऊपर मिटटी का तेल डालकर आग लगा दी. जिससे वह बुरी तरह जल गई.

Advertisement

घर में मौजूद जेठानी ने रीना को किसी तरह बचाया. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों का कहना है कि इस घटना में पीड़िता की गर्दन, सिर और चेहरा आग से बुरी तरह जल गया है. पीड़िता के परिजनों का कहना है कि रीना कम सुनती है और इसी के चलते वो चन्दन की बात नहीं सुन पाई थी और चंदन ने उसे छोटी सी बात पर इतनी बड़ी सजा दे दी.

मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची. इस पूरे मामले में पुलिस ने पीड़िता के साथ-साथ उसके परिजनों और जेठानी का बयान भी दर्ज किया. इसके बाद पीड़िता के पति चंदन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. सीओ सुशील कुमार का कहना है कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement