Advertisement

एक पति की गुहार- मुझे मेरी बीवी से बचाओ, खाने में देती है जहर

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में एक युवक ने पत्नी से परेशान होकर खुद को बचाने की गुहार लगाई है. पीड़ित का कहना है कि पत्नी उसे मारना चाहती है. वह उसके खाने में जहर देती है. इस मामले में पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है. पीड़ित युवक की दलील सुनकर कोर्ट ने पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया है.

दिल्ली के  उत्तम नगर का मामला दिल्ली के उत्तम नगर का मामला
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में एक युवक ने पत्नी से परेशान होकर खुद को बचाने की गुहार लगाई है. पीड़ित का कहना है कि पत्नी उसे मारना चाहती है. वह उसके खाने में जहर देती है. इस मामले में पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है. पीड़ित युवक की दलील सुनकर कोर्ट ने पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया है.

Advertisement

दैनिक भास्कर के मुताबिक, उत्तम नगर निवासी आरिफ की शादी सबीना से 31 जनवरी 2015 को हुई थी. आरिफ का आरोप है कि शादी के बाद पहले ही दिन सबीना से उससे कहा कि वह किसी और से शादी करना चाहती थी. लेकिन उसके पिता ने जबरन उसकी शादी आरिफ से कर दी. हालांकि, उसने पत्नी की बात को अनसुना दिया.

इसके बाद सबीना ने तलाक लेने के लिए उसके परिजनों को परेशान करना शुरू कर दिया. आरिफ पर दबाव बनाने के लिए उसने हाथ की नस काटने की बात कहकर उसे फंसाने धमकी तक दे डाली. इसके बाद भी आरिफ ने उसे तलाक नहीं दिया. इसके बाद उसने आरिफ को खाने में जहर दे दिया. इससे परेशान होकर उसने कोर्ट से गुहार लगाई है.

बताते चलें कि आए दिन अवैध संबंधों में हत्या की वारदात हो रही हैं. हाल ही में दिल्ली के अलीपुर में हाईवे के पास एक लाश मिली. जांच के बाद पुलिस ने जब इस हत्या की गुत्थी सुलझाई, तो दंग रह गई. मृतक सुरेंद्र ईश्वर की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी के प्रेमी ने किया था. सुरेंद्र सिक्योरिटी गार्ड था.

Advertisement

हत्या के आरोपी विनय यादव का मृतक सुरेंद्र ईश्वर की पत्नी के साथ लंबे समय से अफेयर चल रहा था. विनय को लगता था कि सुरेंद्र उन दोनों के नाजायज रिश्तों के बीच अड़चन है. इसलिए उसने 6 जून की रात ईश्वर को हाईवे के पास बुलाया. वहां विनय यादव और उसका एक साथी सतीश पहले से मौजूद थे.

ईश्वर जैसे ही वहां पहुंचा, आरोपियों ने चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उन दोनों हत्या को हादसे की शक्ल देने के लिए ईश्वर की लाश को हाईवे पर घसीटा ताकि पुलिस को लगे कि यह मामला सड़क हादसे का है. लेकिन कहते है ना कि कानून के हाथ इतने लंबे होते हैं कि कोई मुजरिम नहीं बच सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement