Advertisement

हथियार छीने...फायरिंग की...पुलिस ने सुनाई हैदराबाद एनकाउंटर की पूरी कहानी

हैदराबाद एनकाउंटर में साइबराबाद पुलिस ने कई खुलासे किए. साइरबराबाद के पुलिस कमिश्नर वी सज्जनार ने कहा कि आज हम आरोपियों को क्राइम सीन रीक्रिएट करने लाए थे. इस दौरान दो आरोपियों आरिफ और चिन्नकेशवलु ने पुलिस से दो हथियार छीन लिए. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर ही फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में चार आरोपी मारे गए.

साइरबराबाद के पुलिस कमिश्नर वी सज्जनार साइरबराबाद के पुलिस कमिश्नर वी सज्जनार
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 06 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

  • पुलिस का दावा- आरोपियों ने छीनी थी दो पिस्टल
  • चेतावनी देने के बाद पुलिस ने की फायरिंग
  • आरोपियों ने पुलिसवालों पर पत्थर से भी हमला किया

हैदराबाद एनकाउंटर में साइबराबाद पुलिस ने कई खुलासे किए. साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर वी सज्जनार ने कहा कि 27-28 नवंबर की रात को दिशा का गैंगरेप किया गया और फिर हत्या कर दी गई. इसके बाद शव को जला दिया गया. हमने साइंटिफिक सबूत इकट्ठा किए और नारायणपेट से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके बाद आरोपियों को रिमांड में लिया गया.

Advertisement

पुलिस कमिश्नर वी सज्जनार ने कहा कि 10 पुलिसकर्मी आज आरोपियों को क्राइम सीन रीक्रिएट करने लाए थे. इस दौरान दो आरोपियों ने पुलिस से दो हथियार छीन लिए. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर ही फायरिंग शुरू कर दी. इसके साथ ही पत्थर से भी हमला किया गया. जवाबी कार्रवाई में चार आरोपी मारे गए.

क्यों घटना स्थल पर लाए गए आरोपी?

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पुलिस कमिश्नर वी सज्जनार ने कहा कि 4 और 5 दिसंबर को हमने चारों आरोपियों से पूछताछ की थी. इस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने मोबाइल, पॉवर बैंक और घड़ी के बारे में बताया था. इन चीजों को बरामद करने और क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के लिए हम आरोपियों को घटनास्थल पर ले गए थे.

15 मिनट की मुठभेड़

Advertisement

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि चारों आरोपियों को हथकड़ी नहीं पहनाई गई थी. इस वजह से चारों आरोपियों ने पुलिस से पिस्टल छीन ली. इसके बाद वह भागने लगे. पहले हमने उन्हें चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने उलटे फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने फायरिंग की. सुबह 5.45 से 6 बजे के बीच यानी 15 मिनट की मुठभेड़ में चारों आरोपी मारे गए.

दो पुलिसकर्मी भी घायल

कमिश्नर का दावा है कि एनकाउंटर के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. इसमें एक सब इंस्पेक्टर और एक कॉस्टेबल शामिल है. आरोपियों का महबूबनगर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. हमने डीएनए प्रोफाइल ले लिया. हमें लगता है कि इन चारों ने कर्नाटक और तेलंगाना में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था.

मानवाधिकार आयोग को देंगे जवाब

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के नोटिस पर पुलिस कमिश्नर वी सज्जनार ने कहा कि हम सभी एजेंसियों को जवाब देने के लिए तैयार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement