Advertisement

हैदराबाद गैंगरेप: मैप से समझें- वारदात की जगह और कहां हुआ आरोपियों का एनकाउंटर

द‍िशा केस में चारों आरोप‍ियों का तेलंगाना पुल‍िस ने एनकाउंटर कर द‍िया है. इस केस में द‍िशा गैंगरेप और बॉडी म‍िलने की जगह अलग-अलग हैं. इन्हीं जगहों को मैप के माध्यम से द‍िखाया गया है और उस द‍िन की घटना को समय दर समय बताया गया है.

हैदराबाद गैंगरेप केस से जुड़ी लोकेशंस का मैप हैदराबाद गैंगरेप केस से जुड़ी लोकेशंस का मैप
aajtak.in
  • हैदराबाद ,
  • 06 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

  • हैदराबाद गैंग रेप कांड में चारों आरोप‍ियों का पुल‍िस ने क‍िया एनकाउंटर
  • मैप से समझें, कहां गैंगरेप, कहां बॉडी जली और कहां हुआ एनकाउंटर

हैदराबाद गैंग रेप कांड ने पूरे देश को ह‍िला कर रख दिया. 27 नवंबर 2019 को एक वेटरनरी डॉक्टर के साथ चार लड़कों ने हैवानों जैसी हरकत की और गैंग रेप के बाद उसके शव को जला द‍िया था. इस केस में चारों आरोपी ग‍िरफ्तार कर ल‍िए गए थे और जेल भेज द‍िए गए थे. पुल‍िस जब उन चारों को शुक्रवार सुबह घटनास्थल पर लेकर गई तो उन्होंने भागने की कोश‍िश की. नतीजन, तेलंगाना पुल‍िस के साथ एनकाउंटर में चारों आरोपी मारे गए. हमने कोशिश की है वारदात की जगह और एनकाउंटर की जगह को मैप पर दिखाने की.

Advertisement

हैदराबाद रेलवे स्टेशन से 24 क‍िलोमीटर दूर शमशाबाद टोल प्लाजा है जहां पीड़‍िता ने अपनी स्कूटी रखी थी. यहीं पास के खाली मैदान में पीड़‍िता के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम द‍िया गया. घटनास्थल के पास ही राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट है.

गैंगरेप के बाद आरोपी, शमशाबाद टोल प्लाजा से पीड़िता को 27 क‍िलोमीटर दूर चत्तनपल्ली पुल‍िया तक ले जाते हैं और जला देते हैं. यह जगह तेलंगाना के रंगा रेड्डी ज‍िले के शादीपुर में आती है. इस पुल‍िया के आसपास खाली जगह है और चारों तरफ सन्नाटा रहता है. यह जगह राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर ही मौजूद है. इसी जगह पर चारों आरोप‍ियों का शुक्रवार 6 द‍िसंबर 2019 की सुबह 3 से 6 बजे के बीच एनकाउंटर हुआ.  

ऐसे समझें 'द‍िशा केस' की पूरी घटना

बता दें क‍ि बुधवार 27 नवंबर 2019 को शाम 5 बजकर 50 म‍िनट पर गैंगरेप पीड़‍िता द‍िशा (बदला हुआ नाम) अपने घर शमशाबाद से स्किन की डॉक्टर को दिखाने के लिये निकली थीं. शाम 6 बजकर 10 मिनट पर वह शमशाबाद टोल प्लाजा पर स्कूटी पार्क कर चली गई. उन्होंने टोल से एक शेयर‍िंग कैब की और स्क‍िन डॉक्टर को द‍िखाने चली गईं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया

रात 9 बजकर 10 म‍िनट पर जब वह डॉक्टर से म‍िलकर टोल प्लाजा लौट कर आईं तो उन्हें अपनी स्कूटी पंक्चर मिली. जहां उनकी स्कूटी पंक्चर हुई थी, वहीं एक ट्रक भी खड़ा था. ट्रक के बाहर चार लोग खड़े थे जो पीड़‍िता की मदद करने का द‍िखावा कर रहे थे.

कुछ देर तक तो पीड़‍िता को कुछ समझ नहीं आया. फ‍िर वह 9 बजकर 20 म‍िनट पर बहन को फोन कर बोलती हैं क‍ि उन्हें डर लग रहा है. बहन से उनकी करीब 6 म‍िनट बात होती है. उसके बाद जब 9 बजकर 40 म‍िनट पर बहन कॉल बैक करती है तो मोबाइल फोन स्विच ऑफ द‍िखाता है.

यह भी पढ़ें : ज‍िस हाइवे पर हुआ था हैदराबाद गैंगरेप, उसी पर चारों आरोप‍ियों का एनकाउंटर

उसके बाद ट्रक के बाहर खड़े 18 से 22 साल के चारों लड़के रात के अंधेरे में उसे खींचकर सड़क से लगे मैदान पर खींचकर ले जाते हैं. गैंगरेप के समय एक आरोपी पीड़िता के मुंह में कपड़ा ठूंस देता है ज‍िससे क‍ि आवाज न न‍िकल सके. इस वजह से पीड़‍िता का दम घुट जाता है और मौत हो जाती है.  वहीं, आरोप‍ियों में से एक लड़का स्कूटी की पंक्चर ठीक कराकर ले आता है.

Advertisement

गैंगरेप के बाद दो लड़के पीड़‍िता की बॉडी को स्कूटी पर बीच में रख द‍ेते हैं. एक लड़का स्कूटी चला रहा होता है और दूसरा लड़का पीछे बॉडी को पकड़ कर बैठा होता है. आगे-आगे ट्रक चलता है, पीछे-पीछे स्कूटी. फ‍िर वहां से करीब 27  क‍िलोमीटर दूर चत्तनपल्ली  पुल‍िया, शादीपुर  के नीचे पीड़‍िता के शव को पेट्रोल से जला द‍िया जाता है. वारदात के 8 दिन बाद इसी इलाके में चारों आरोपियों का एनकाउंटर हो जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement