Advertisement

हैदराबाद में अपने घर पर मृत पाए गए ISRO के साइंटिस्ट, पुलिस जांच में जुटी

हैदराबाद में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक साइंटिस्ट मृत पाए गए हैं. एसआर सुरेश कुमार अमीरपेट स्थित अपने घर पर मृत पाए गए.  

एसआर सुरेश कुमार (फोटो- आशीष पांडे) एसआर सुरेश कुमार (फोटो- आशीष पांडे)
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 02 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

  • 58 साल के एसआर सुरेश कुमार मृत पाए गए
  • हैदराबाद पुलिस मामले की जांच में जुटी

हैदराबाद में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक साइंटिस्ट मृत पाए गए हैं. एसआर सुरेश कुमार अमीरपेट स्थित अपने घर पर मृत पाए गए. पोस्टमॉर्टम के लिए उनके शव को उस्मानिया अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

58 साल के एसआर सुरेश कुमार का परिवार चेन्नई में रहता है. परिवार ने एसआर सुरेश कुमार से फोन पर बात की थी. फोन पर बातचीत के बाद परिवार ने एसआर सुरेश के दोस्तों को अलर्ट किया था. दोस्त जब उनके घर पहुंचे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था. जब काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो दोस्तों ने दरवाजा तोड़ा. घर के अंदर घुसने पर एसआर सुरेश कुमार मृत पाए गए .

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, केरल के रहने वाले सुरेश पिछले 20 सालों से हैदराबाद में रह रहे थे. पश्चिम क्षेत्र के डीसीपी एस सुमति ने कहा कि सोमवार को सुरेश साढ़े पांच बजे बारिश में भीगे हुए कार्यालय से घर लौटे थे. मंगलवार सुबह उनका घर अंदर से बंद मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement