Advertisement

तीन मंजिला इमारत से गिरकर छात्र की संदिग्ध मौत

हैदराबाद में एक इंजीनियरिंग के छात्र की छत से गिर जाने के कारण संदिग्ध मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

छात्र की मौत को संदिग्ध मानकर ही पुलिस जांच कर रही है छात्र की मौत को संदिग्ध मानकर ही पुलिस जांच कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • हैदराबाद,
  • 23 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

हैदराबाद के एक हॉस्टल में इंजीनियरिंग के एक छात्र की छत से गिर जाने के कारण संदिग्ध मौत हो गई. बताया जाता है कि यह हादसा तब हुआ जब छात्र हॉस्टल की छत से कूदकर दूसरी इमारत पर जाने की कोशिश कर रहा था.

यह हादसा पेटबशीराबाद थाना क्षेत्र में हुआ. एक निजी कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष का 19 वर्षीय छात्र साई कृष्णा अपने हॉस्टल में था. बीती रात वह अपने छात्रावास के करीब एक इमारत पर कूद कर जाने की कोशिश कर रहा था.

Advertisement

इसी मकसद से उसने अपने हॉस्टल की छत से दूसरी इमारत की तरफ छलांग लगा दी लेकिन बगल वाली इमारत की दीवार पर उसके पांव ठीक से नहीं जम सके और वह नीचे जमीन पर आकर गिर गया.

पुलिस इंस्पेक्टर डीवी रंगारेड्डी ने बताया कि साई कृष्णा के सिर में गंभीर चोट आयी थी. उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर बुधवार तड़के उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement