Advertisement

i20 Active फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, जानें क्या है नया

Hyundai i20 Active फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. इस नई कार में ब्लू और व्हाइट डुअल-टोन पेंट ऑप्शन के साथ थोड़े-बहुत बदलाव किए गए हैं.

Hyundai i20 Active Facelift Hyundai i20 Active Facelift
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

Hyundai i20 Active फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. इस नई कार में ब्लू और व्हाइट डुअल-टोन पेंट ऑप्शन के साथ थोड़े-बहुत बदलाव किए गए हैं.

इस कार में पूरी तरह से नया फ्रंट ग्रिल दिया गया है साथ ही रियर बंपर में कुछ बदलाव किए गए हैं. टेल लाइट भी पूरी तरह से नई है. इसके फ्रंट और रियर फॉग लैम्प्स में सिल्वर सराउंडिंग की गई है. इसमें LED DRLs भी दिए गए हैं जो i20 Active को पूरी तरह से एक नया लुक देते हैं.

Advertisement

इसकी केबिन में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. इसमें नया ग्रे स्केल थीम वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. हालांकि अपहोल्स्ट्री को रेगुलर i20 की तरह ही रखा गया है.

नई i20 Active में 1.2-लीटर कप्पा इंजन दिया गया है जो 82bhp का पावर जेनरेट करता है, वहीं इसका 1.4-लीटर U2 डीजल इंजन 89 bhp का पावर जेनरेट करता है. इस इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement