Advertisement

Hyundai की Grand i10 facelift भारत में हुई लॉन्च

नए स्पोर्टी लुक के साथ Hyundai इंडिया ने अपनी बहु-प्रतीक्षित कार Grand i10 facelift को इंडिया में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 4.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी है. जानिए इसके बाकी फीचर्स...

 Grand i10 facelift Grand i10 facelift
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

Hyundai इंडिया ने आज अपनी बहु-प्रतीक्षित कार Grand i10 facelift को इंडिया में लॉन्च कर दिया है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 4.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है वहीं इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 7.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है. Grand i10 को पिछले साल पेरिस मोटर शो के दौरान पेश किया गया था.

डिजाइन:
इसका एक्सटीरियर काफी बोल्ड, स्पोर्टी और डायनेमिक लुक वाला है जबकि इसका इंटीरियर, काफी हाई-टेक और कंफर्ट फील वाला है. इसमें पुराने मॉडल की अपेक्षा ज्यादा स्पोर्टी लुक वाला कर्व डिजाइन दिया गया है. इसके फ्रंट में नया रैडिएटर ग्रिल डिजाइन, नया बंपर और नया LED DRLs (डे टाइम रनिंग लाइट्स) दिया गया है. साथ ही इसके फ्रंट में एयर करटन भी ऐड किया किया गया है. इसमें डायमंड कट एलॉय और व्हील कव्हर्स को रिफ्रेश किया गया है.

Advertisement

पैसा ट्रांसफर करना पड़ेगा महंगा, Paytm टांजैक्शन पर लगेगा चार्ज!

इंजन:
नया Hyundai Grand i10 Facelift, 1.2L kappa Dual VTVT पेट्रोल इंजन के साथ आएगा जो 81BHP का पिक पॉवर और 11.6NM पिक टार्क पैदा करेगा. इसके साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. वहीं इसका 1.2L U2 डिजल इंजन वाला मॉडल 73BHP का मैक्सिमम पॉवर और 19.4NM का मैक्सिमम टार्क पैदा करेगा. इसमें भी 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है.

फ्यूल इफीसियंसी:
नए Grand i10 का पेट्रोल मॉडल मैनुअल ट्रांसमिशन में 19.77Kmpl का माइलेज देगी जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 19.49Kmpl का माइलेज देगी. वहीं इसका डिजल वेरिएंट 24.95 Kmpl का माइलेज देगी.

गूगल ने छीनी ऐपल की बादशाहत

फीचर्स:
इसमें ड्राइवर्स के लिए दो नए सेफ्टी टेक्नोलॉजी- लेन डिपार्चर वार्निंग और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग सिस्टम दिया गया है. इसके इंटीरियर में ग्रे डैस बोर्ड के साथ ब्लैक क्लॉथ इंटिरियर दिया गया है. साथ ही इसमें 14" का स्टील व्हील और व्हील कव्हर दिया गया है.

Advertisement

6GB रैम और डुअल एज कर्व स्क्रीन के साथ लॉन्च हो सकता है Mi6 

कलर:
ये कार 6 कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध होगी- मॉर्निंग ब्लू, पोलर व्हाइट, एक्वा स्पार्कलिंग, आइस्ड कॉफी, स्लिक सिल्वर और स्टार डस्ट.

कॉम्पिटिशन:
इस कार का मुकाबला Maruti Suzuki Ignis, Honda Brio, Mahindra KUV100 और Ford Figo से रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement