Advertisement

बिहार में ताड़ी पर बैन से भड़के मांझी, बोले- ये तो प्राकृतिक है मैंने भी पी है

जीतनराम मांझी ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि ताड़ी को दवा के तौर पर भी लिया जाता है. मैंने खुद ताड़ी पी है. उन्होंने कहा कि लगातार 15 दिनों तक दवा के रूप में मैंने ताड़ी का सेवन किया है.

मांझी बोले- गरीबों लोगों के साथ अन्याय कर रहे हैं नीतीश मांझी बोले- गरीबों लोगों के साथ अन्याय कर रहे हैं नीतीश
केशव कुमार
  • पटना,
  • 03 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी राज्य में ताड़ी पर बैन से खफा हो गए हैं. उन्होंने रविवार को इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ताड़ी में कुछ गलत नहीं है, यह प्राकृतिक है और उन्होंने भी पी है. उनकी यह प्रतिक्रिया नीतीश सरकार की ओर से राज्य में देसी और मसालेदार शराब के बाद ताड़ी पर भी पूरी तरह पाबंदी लगाने की खबर पर आई है.

Advertisement

एससी-एसटी समुदाय के खिलाफ है नीतीश सरकार
मांझी ने कहा है कि जेडीयू-राजेडी गठबंधन सरकार लोगों पर अन्याय कर रही है. फैसले से नाराज मांझी ने राज्य सरकार को गरीब और अनुसूचित जाति और जनजाति के खिलाफ बताया है. भड़के हुए मांझी ने कहा कि ताड़ी प्राकृतिक है और इसके कारोबार में गरीब और एससी और एसटी लोग शामिल हैं. पाबंदी से उनकी कमाई खत्म हो जाएगी. नीतीश सरकार को ऐसा जनविरोधी कदम नहीं उठाना चाहिए.

मांझी बोले- मैंने दवा के तौर पर ताड़ी पी है
जीतनराम मांझी ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि ताड़ी को दवा के तौर पर भी लिया जाता है. मैंने खुद ताड़ी पी है. उन्होंने कहा कि लगातार 15 दिनों तक दवा के रूप में मैंने ताड़ी का सेवन किया है. उन्होंने कहा कि शराब पर पाबंदी के बाद ताड़ी के कारोबार के बढ़ने की संभावना थी, लेकिन सरकार ने लोगों के खिलाफ काम किया है.

Advertisement

शराबबंदी के बाद ताड़ी की खपत की बढ़ने की खबर
पहली अप्रैल से देसी शराब पर पाबंदी के बाद ताड़ी के अवैध कारोबार के बढ़ने की आशंका के बीच उत्पाद विभाग ने ताड़ी बेचने पर भी रोक लगा दी. उत्पाद विभाग ने बताया कि पाबंदी के बाद मौजूदा हालात का फायदा उठाकर धंधे बाज ताड़ी में अवैध शराब और नशीली पदार्थ मिलाकर पिला रहे हैं. खबर मिलने के बाद विभाग ने ताड़ी बेचने पर भी पाबंदी लगा दी है. शराब बंदी के कुछ ही घंटों बाद विभाग को ताड़ी की खपत बढ़ने की खबर मिली थी. राज्य में अचानक ताड़ी पीने वाले भी बढ़ने की खबर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement