Advertisement

यूसुफजई की किताब 'आई एम मलाला' पर बेस्‍ड एलबम ने जीता ग्रैमी

57वें एनुअल ग्रैमी अवार्ड्स में नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई की किताब 'आई एम मलाला : हाउ वन गर्ल स्टुड अप फॉर एजुकेशन एंड चेंज्ड द वर्ल्ड' के ऑडियो संस्करण को बेस्ट चिल्ड्रन्स एलबम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

Malala Yousafzai Malala Yousafzai
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 09 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

57वें एनुअल ग्रैमी अवार्ड्स में नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई की किताब 'आई एम मलाला : हाउ वन गर्ल स्टुड अप फॉर एजुकेशन एंड चेंज्ड द वर्ल्ड' के ऑडियो संस्करण को बेस्ट चिल्ड्रन्स एलबम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

किताब का ओडियो संस्‍करण नीला वासवानी ने हैचेट ऑडियो लेबल के तहत किया. 'आई एम मलाला..' मलाला की जिंदगी पर आधारित है, जिसने लड़कियों की शिक्षा और अधिकारों के लिए अपनी जान जोखिम में डाली. कहानी आतंक के साये में मलाला की बहादुरी और दृढ़ता से जुड़ी है.

Advertisement

ऑडियो संस्करण पुरस्कार कैटेगरी में 'आई एम मलाला ..' की टक्कर 'द पॉप अप्स' बैंड की 'एपेटाइट फॉर कंस्ट्रक्शन', ब्रैडी रेमर एंड लिटिल ब्रैंड देट कुड बैंड की 'जस्ट से हाय', सेकेट्र एजेंट 23 स्कीडू की 'द परफेक्ट क्विर्क' व ओकी डोकी ब्रदर्स की 'थ्रू द वुड्स' से थी.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement