Advertisement

अमर सिंह बोले- मैं समाजवादी नहीं, मुलायम वादी हूं

समाजवादी पार्टी की टिकट से राज्यसभा पहुंचे अमर सिंह ने कहा कि राज्य का प्रांगण उनके लिए नया नहीं है. अमर सिंह से सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की जमकर तारीफ की.

अमर सिंह अमर सिंह
अमित कुमार दुबे/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

समाजवादी पार्टी की टिकट से राज्यसभा पहुंचे अमर सिंह ने कहा कि राज्य का प्रांगण उनके लिए नया नहीं है. अमर सिंह से सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की जमकर तारीफ की. अमर सिंह से 'आज तक' ने खास बातचीत की. अमर सिंह ने कहा कि 'वे करीब 18 साल तक राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं, मुलायम सिंह उनके बड़े भाई के तरह हैं और उनके लिए जो आदर है वो हमेशा बना रहेगा. चाहे हम राजनीति में रहें या ना रहें'. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह ने जो उनके लिए स्नेह दिखाया है उसे वो कभी नहीं भूलेंगे.

Advertisement

'मुलायम के लिए हमेशा दिल में आदर'
अमर सिंह ने कहा कि उनके अंदर समाजवादी वाला कोई गुण नहीं है. लेकिन वो मुलायमवादी जरूर हैं और आगे भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह का प्यार और स्नेह ने उन्हें दोबारा पार्टी की ओर खींच लाया है. आजम खान की नाराजगी के सवाल पर अमर सिंह ने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है. दूसरे में बुराई ढूढने के बजाय वो अपनी कमियों को ठीक करना चाहेंगे. जया प्रदा की भी पार्टी में वापसी पर अमर सिंह ने फिलहाल कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

पनामा मामले पर अमर सिंह की राय
वहीं अमिताभ बच्चन के पनामा जुड़े सवाल पर अमर सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले में SC की निगरानी में जांच चल ही रही है. साथ की वित्त मंत्रालय भी अपनी जांच करवा रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अमिताभ पूरे मामले में बेदाग साबित होंगे. सैफई महोत्सव के बारे में अमर सिंह ने कहा कि अभी तक आमिर खान को छोड़कर लगभग सभी कलाकार आ चुके हैं और आगे जो बाकी हैं वो भी आ जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement