Advertisement

हेलीकॉप्टर सौदे में लगे आरोप गलत: एसपी त्यागी

इटली के साथ रक्षा सौदे के संबंध में घूस लेने के आरोपों पर पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी ने सफाई दी है.

एसपी त्यागी एसपी त्यागी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2013,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

इटली के साथ रक्षा सौदे के संबंध में घूस लेने के आरोपों पर पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी ने सफाई दी है.

एसपी त्यागी ने कहा कि हेलीकॉप्टर सौदे को लेकर जो मुझपर आरोप लग रहे हैं वो बेबुनियाद हैं. वे खुद भी रिपोर्ट में नाम आने से हैरान हैं.

पूर्व वायुसेनाअध्यक्ष ने कहा, 'हेलीकॉप्टर सौदे से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. यह सौदा मेरे कार्यकाल के बाद हुआ. और जहां तक बात टेंडर में बदलाव करने की बात है, तो यह मेरे कार्यकाल पहले हुआ.'

Advertisement

सौदे में रिश्तेदारों के नाम आने के बारे में त्यागी ने कहा कि जूली, डोक्सा,संदीप त्यागी मेरे रिश्तेदार हैं लेकिन उनका इस सौदे से कोई लेना देना नहीं है.

पूर्व वायुसेनाअध्यक्ष ने मामले की जांच का स्वागत किया है. उन्होंने कहा, 'मैं जांच में पूरी तरह से मदद करूंगा.'

गौरतलब है कि इटली की जांच एजेंसी की रिपोर्ट में एसपी त्यागी का नाम सामने आया है. कहा गया है कि त्यागी को घूस दी गई थी. घूस देने के आरोप में इटली की पुलिस डिफेंस कंपनी फिनमेक्कनिका के सीईओ को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. फिनमेक्कनिका के सीईओ पर 350 करोड़ रुपये घूस देने के आरोप है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement