Advertisement

हां मैंने गुरुनाथ मयप्पन के साथ सट्टेबाजी की: विंदू दारा सिंह

आखिरकार विंदू दारा सिंह ने मान ही लिया है कि उन्‍होंने और गुरुनाथ मयप्‍पन ने आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाया था.

गुरुनाथ मयपप्न और विंदू दारा सिंह (Graphic) गुरुनाथ मयपप्न और विंदू दारा सिंह (Graphic)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

आखिरकार विंदू दारा सिंह ने मान ही लिया है कि उन्‍होंने और गुरुनाथ मयप्‍पन ने आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाया था.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक विंदू ने खुद स्‍वीकार किया कि उन्‍होंने सट्टा लगाया था. उन्होंने ने यह भी बताया कि उन्‍होंने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के मुकाबलों पर सट्टा लगाया था, लेकिन टीम मैच हार गई थी. हालांकि विंदू ने मैच फिक्सिंग से इनकार किया.

Advertisement

विंदू ने यह भी बताया कि उन्‍हें सट्टेबाजी में कोई पैसा नहीं मिला और उन्‍होंने किसी भी राशि का भुगतान नहीं किया है. मुंबई की फोरेंसिक लैब ने पाया है कि मयप्पन और विंदू दारा सिंह के बीच कथित बातचीत के टेप में जो आवाज है, वो एन. श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन की ही है.

आपको बता दें कि मुंबई पुलिस ने भी पिछले साल मयप्पन पर सट्टेबाजों को मैच से जुड़ी अहम जानकारी मुहैया कराने का आरोप लगाया था और दावा किया था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद विंदू दारा सिंह के जरिए ही सट्टा लगाते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement