Advertisement

जीत के बाद युकी भांबरी ने कहा, इससे बेहतर नहीं खेल सकता था

डेविस कप के एशिया ओसियाना ग्रुप के एकल मुकाबले में भारत को वापसी दिलाने वाले युकी भांबरी ने जीत के बाद कहा कि वो स्टैथम के खिलाफ इससे बेहतर खेल नहीं दिखा सकते थे.

युकी भांबरी (फाइल फोटो) युकी भांबरी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • क्राइस्टचर्च,
  • 17 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

डेविस कप के एशिया ओसियाना ग्रुप के एकल मुकाबले में जब सबसे ज्यादा जरूरत थी तब युकी भांबरी ने अपने प्रदर्शन से टीम को वापसी दिलाई. पहले मैच में सोमदेव देववर्मन उलटफेर का शिकार होकर मैच गंवा चुके थे और दूसरे मैच में युकी के सामने न्यूजीलैंड के जोस स्टैथम थे. युकी ने दबाव में बेहतरीन टेनिस खेली और सीधे सेट में मुकाबला जीता.

Advertisement

भारत को मुकाबले में वापसी दिलाने के बाद युकी ने कहा कि वो स्टैथम के खिलाफ इससे बेहतर खेल नहीं दिखा सकते थे. सोमदेव देववर्मन की पांच सेट तक चले मैच में हार के बाद युकी ने स्टैथम को सीधे सेटों में हराकर मुकाबले को 1-1 से बराबर किया.

युकी ने कहा, ‘शुरू-शुरू में मैं नर्वस था लेकिन मैंने मैच पर ध्यान बनाए रखा और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. यह बहुत अच्छा प्रदर्शन था. मैं इससे बेहतर खेल नहीं दिखा सकता.’ उन्होंने कहा, ‘पहले सेट में शुरू में ही ब्रेक प्वाइंट मिलने से मदद मिली और पहला सेट जीतना महत्वपूर्ण था.’

दिल्ली का यह 23 वर्षीय खिलाड़ी ही नहीं बल्कि टीम का भी मानना है कि उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया. सोमदेव ने अपने साथी के बारे में कहा, ‘आज की अच्छी बात यह रही कि युकी ने बेहतरीन मैच खेला और हमें वापसी दिलाई. उसने वास्तव में अपने प्रतिद्वंद्वी को कड़ा सबक सिखाया. विदेशी सरजमीं पर 1-0 से पिछड़ने के बाद युकी ने कड़ी परिस्थितियों में सर्वश्रेष्ठ टेनिस का नजारा पेश किया.’

Advertisement

भारतीय कोच जीशान अली ने भी युकी भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘युकी ने बेदाग टेनिस खेली. मैंने उसे अपनी सर्वश्रेष्ठ टेनिस का नजारा पेश करते हुए देखा. वह पूरे सप्ताह उसकी टाइमिंग शानदार रही और आज उसने बेजोड़ टेनिस खेली. उसने पहले दो सेट और तीसरे सेट में आधे समय तक अपने प्रतिद्वंद्वी को लय हासिल नहीं करने दी.’

अपनी हैरतअंगेज हार के बारे में सोमदेव ने कहा कि उन्होंने गलत खेल नहीं दिखाया लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी ने वास्तव में बेहतरीन टेनिस खेली. सोमदेव ने कहा, ‘निश्चित रूप से यह मेरे लिए मुश्किल दिन था. मैंने बहुत अच्छी शुरुआत की और पहले दो सेट में मेरी सर्विस शानदार रही. पहले दो सेट में केवल एक बार मैंने ब्रेक प्वाइंट का सामना किया लेकिन इसके बार उसने अच्छा खेल दिखाना शुरू कर दिया था.’ उन्होंने कहा, ‘कई चीजें गलत हुई. मैंने अपने साथियों और कप्तान से बात करनी शुरू की कि गलतियां कहां हो रही है. कुल मिलाकर उसने वह बहुत अच्छा खेला. मेरे खेल में कुछ भी गलत नहीं था लेकिन आखिरी कुछ सेट में उसने मुझे कोई मौका नहीं दिया.’

कोच जीशान और युकी ने कहा कि भारत को पहले दिन 2-0 की बढ़त बनानी चाहिए थी माइकल वीनस के शानदार खेल के कारण ऐसा नहीं हो पाया. युकी ने कहा, ‘हां हमारे पास अच्छा मौका था लेकिन वीनस ने आखिरी तीन सेट में बेहतरीन खेल दिखाया. कल युगल बेहद महत्वपूर्ण होगा.’

Advertisement

जीशान ने कहा, ‘मुझे खुशी होती यदि हम 2-0 से आगे होते लेकिन 0-2 से पिछड़ने के बजाय 1-1 का परिणाम अच्छा है. कल युगल बेहद महत्वपूर्ण होगा. हमारे खिलाड़ी उन खिलाड़ियों से भिड़ेंगे जो दोनों शीर्ष 50 में शामिल हैं. यह करीबी मैच होगा जो इस मुकाबले में अंतर पैदा करेगा.’ रोहन बोपन्ना और साकेत मयनेनी युगल में न्यूजीलैंड के मार्कस डेनियल और आर्तम सिताक से भिड़ेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement