Advertisement

मैंने किसी से 16 करोड़ की बोली लगाने को नहीं कहा था: युवराज सिंह

भारतीय टीम से बाहर चल रहे युवराज सिंह ने साफ किया कि आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी होने के तमगे के कारण उन पर किसी तरह का दबाव नहीं है.

युवराज सिंह की फाइल फोटो युवराज सिंह की फाइल फोटो
aajtak.in
  • ,
  • 17 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

भारतीय टीम से बाहर चल रहे युवराज सिंह ने साफ किया कि आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी होने के तमगे के कारण उन पर किसी तरह का दबाव नहीं है. युवराज ने कहा कि उन्होंने किसी से वह धनराशि देने के लिये नहीं कहा था जो इस साल के शुरू में आईपीएल की नीलामी के दौरान उन्हें मिली.

युवराज से पूछा गया कि क्या उन्हें जो 16 करोड़ रुपये की अविश्वसनीय धनराशि मिल रही है उससे उन पर दबाव बन रहा है. दिल्ली डेयरडेविल्स के इस बल्लेबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘वास्तव में नहीं. जब नीलामी चल रही थी तब मैं सो रहा था. और मैंने यह धनराशि देने के लिये किसी से नहीं कहा था. जो भी धनराशि मुझे मिलती मैं आईपीएल में खेलता.’

Advertisement

इस 33 वर्षीय ने भारतीय टीम में वापसी के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा, ‘मैं अभी अपनी क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं और बहुत आगे के बारे में नहीं सोच रहा हूं. उम्मीद है कि टीम के रूप में डेयरडेविल्स का अभियान पटरी पर लौटेगा. लगातार 11 हार के बाद पिछले मैच में जीत से टीम का मनोबल बढ़ा है. पिछले मैच में मुझे अपनी पारी संवारने के लिये पर्याप्त ओवर मिले थे.’

इनपुट-भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement