Advertisement

मैं गोमांस खाऊंगा, लेकिन भारत में नहीं: ऋषि कपूर

गोमांस पर प्रतिबंध को लेकर फिल्मी सितारों ने अपनी नाराजगी ट्विटर पर खुलकर जाहिर की है और अब फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर ने भी इस मुद्दे पर मोर्चा खोल दिया है.

Rishi Kapoor Rishi Kapoor
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

गोमांस पर प्रतिबंध को लेकर फिल्मी सितारों ने अपनी नाराजगी ट्विटर पर खुलकर जाहिर की है और अब फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर ने भी इस मुद्दे पर मोर्चा खोल दिया है.

ऋषि कपूर ने सिलसिलेवार ट्वीट करके बीफ खाने पर प्रतिबंध लगाने का विरोध किया. लेकिन अपने ट्वीट्स के चलते वह विवादों के धरातल पर फिसलते चले गए. हालांकि ऋषि ने इस मसले पर ट्वीट के जरिए अपनी राय स्पष्ट करने की कोशिश की.

Advertisement

फिल्म अभिनेता ने धर्म और फूड को अलग-अलग रखने की वकालत की. लेकिन फिर भी ट्विटर पर लोगों ने उन्हें घेर लिया. बाद में अभिनेता ने अपने ट्वीट में कहा, 'मैं गोमांस खाऊंगा, लेकिन भारत में नहीं.' आखिर में उन्होंने लिखा, 'सब गाली और खफा हो गए. मेरी बात तो सुनते. खैर सबको ब्लॉक कर दिया जिन्होंने मुझे गाली दी. हिंदू सभा का यह बर्ताव ठीक नहीं है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement